Delhi Air Quality: इस बार सबसे साफ हवा में सांस ले रहे दिल्लीवाले, लगातार 21वें दिन 100 से नीचे रहा AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार सुबह 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi Air Quality Index) 88 के साथ संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं आज दिल्ली शहर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। इस अगस्त महीने में दिल्ली वासी सबसे ज्यादा साफ हवा में सांस ले रहे हैं। रविवार को लगातार 22वां दिन रहा है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 100 से नीचे यानी संतोषजनक श्रेणी में है। इससे पहले वर्ष 2021 के सितंबर महीने में लगातार 20 दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे रहा था।
पिछले वर्ष साफ हवा का सबसे लंबा स्पेल 13 दिनों का रहा था। अमूमन राजधानी में प्रदूषक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर सामान्य से ज्यादा रहता है, लेकिन जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में हवा सबसे ज्यादा साफ-सुथरी रहती है।
इस बार राजधानी दिल्ली में मध्यम और भारी वर्षा की घटनाएं तो कम हुई है, लेकिन लगभग हर दिन ही दिल्ली में कहीं न कहीं हल्की बरसात हो रही है। इसके चलते हवा में घुले-मिले प्रदूषक कण काफी हद तक साफ हो गए हैं।ये भी पढ़ें-
Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बारिश को लेकर येलो अलर्ट, IMD ने बताया- अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आठ अगस्त को रही थी सबसे साफ हवा
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि 08 अगस्त को हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा साफ-सुथरी रही थी। इस दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 53 के अंक पर रहा था।साफ हवा के सबसे लंबे स्पेल
- वर्ष 2024- 28 जुलाई से 17 अगस्त तक- 21 दिन
- वर्ष 2023- 05 जुलाई से 17 जुलाई तक- 13 दिन
- वर्ष 2022- 23 जुलाई से 02 अगस्त तक- 11 दिन
- वर्ष 2021- 07 सितंबर से 26 सितंबर तक- 20 दिन