दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में दम घोंटने जैसी हवा; कुछ और दिन स्थिति खराब रहने की चेतावनी
Delhi Air Pollution तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने के साथ दिल्ली में प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। साथ ही ही दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के शहरों में वायु प्रदूषण चिंताजनक स्थिति में बना हुआ है। शनिवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 30 Oct 2023 06:36 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने के साथ दिल्ली में प्रदूषण (Delhi pollution) 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। साथ ही ही दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के शहरों में वायु प्रदूषण चिंताजनक स्थिति में बना हुआ है।
तापमान में गिरावट और रात में हवा की गति धीमी होने से शनिवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। दिल्ली के लिए केंद्र की वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, राजधानी में हवा की गुणवत्ता कुछ और दिनों तक 'बहुत खराब' रहने की उम्मीद है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम 4 बजे 347 दर्ज किया गया, जो रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 (खराब) से ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच गया है। वहीं, गुरुवार को एक्यूआई 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 था।
इन इलाकों में स्थिति गंभीर
रोहिणी- 406वजीरपुर- 416
मुंडका- 414नोट- 400 से ऊपर एक्यूआई 'गंभीर' क्षेत्र में आता है।
पड़ोसी शहरों गाजियाबाद में एक्यूआई 272, फरीदाबाद में 300, गुरुग्राम में 203, नोएडा में 303 और ग्रेटर नोएडा में 336 था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।