Delhi Assembly Election 2025: AAP ने एक ‘चाल’ से अपनी राह आसान बनाई, कांग्रेस के लिए खड़ी की चुनौती
Delhi Election 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बड़ा कदम उठाया है। सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में मजबूत विपक्षी रहे पूर्व विधायक मतीन अहमद को अपने साथ जोड़कर आप ने अपनी राह आसान कर ली है। हालांकि इस कदम से कुछ लोगों के बगावत के स्वर भी उठने तय हैं। जानिए पूरी खबर।
पहले भी हो चुके हैं इधर-उधर
आप प्रत्याशी से हारे
वर्ष 2015 में आप के हाजी इशराक ने इनकी जीत पर विराम लगाया था। फिर वर्ष 2020 में आप के अब्दुल रहमान ने इनको शिकस्त दी। सत्ता में रहते हुए और उससे बाहर होकर होने के बाद हर वर्ग को समान सम्मान देने के मतीन के व्यवहार ने लोगों को उनसे बांधे रखा।परिवार भी उतरा राजनीति के मैदान में
आप इस क्षेत्र के लिए थी आशंकित
सूत्रों का मानना है कि तभी से इस विधानसभा क्षेत्र को लेकर आप आशंकित थी। इस सीट को अपने पास बरकरार रखने के लिए मजबूती प्रदान करने के जतन चल रहे थे। जिसे विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू होने के साथ आप ने अंजाम दे दिया। पहले मतीन के बेटे जुबैर अहमद और बहू शगुफ्ता को आप की सदस्यता दिलाने में सफलता पाई। फिर कांग्रेस की ‘उम्मीद’ का बड़ा चेहरा और मजबूत विपक्षी मतीन अहमद को अपने साथ जोड़ लिया।विपक्षी को जोड़ने का निर्णय पार्टी ने सोच समझ कर लिया होगा। मैंने अपना राजनीतिक करियर पार्टी के ऊपर नहीं, अपनी इलाके के लोगों से जुड़कर शुरू किया था। मेरे इलाके के लोग जो कहेंगे, मैं आगे वही करूंगा। -अब्दुल रहमान, विधायक, सीलमपुर
अवसरवादी किसी समय पाला बदल सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यही वो कांग्रेस है, जिससे लोग बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं। वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लोगों का साथ मिलेगा। -देवेंद्र यादव, अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी