दिल्ली में ऑटो-टैक्सी का सफर महंगा, ग्राफ से समझें- किराया बढ़ने से कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर?
Delhi Auto Taxi Fare राजधानी दिल्ली में ऑटो का न्यूनतम किराया आज से 30 और टैक्सी का 40 रुपये होगा। साथ ही रात्रि शुल्क अतिरिक्त देना होगा। किराया बढ़ने से रोजाना ऑटो-टैक्सी का इस्तेमाल कर दफ्तर और स्कूल आने-जाने वालों की जेब पर काफी असर पड़ेगा।
By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 12 Jan 2023 03:43 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Auto Taxi Fare: महंगाई की मार झेल रहे दिल्लीवालों को ऑटो-टैक्सी के बढ़े किराये के रूप में एक और झटका लगने जा रहा है। दिल्ली सरकार ने संशोधित टैक्सी और ऑटो किराया अधिसूचित कर दिया है। किराये की यह दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। इससे अब आज (गुरुवार) से ही दिल्ली वालों को ऑटो में न्यूनतम 30 रुपये और टैक्सी में 40 रुपये किराया देना होगा। अभी तक ऑटो और टैक्सी में न्यूनतम किराया 25 रुपये था।
किराये की नई दरें-
किराये की नई दरों के मुताबिक, अब ऑटो में न्यूनतम किराये के बाद 9.5 के बजाय 11 रुपये प्रति किमी लिया जाएगा, जबकि टैक्सी में 14 के स्थान पर 17 रुपये प्रति किमी की दर से किराया देना होगा। इसके अलावा एसी टैक्सी के किराये में भी वृद्धि की गई है।
एसी टैक्सी में भी शुरुआती 25 रुपये की जगह अब 40 रुपये और उसके बाद 16 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है। ऑटो रिक्शा के किराये में इससे पूर्व वर्ष 2020 में संशोधन किया गया था, जबकि टैक्सी के किराये में नौ साल पहले वर्ष 2013 में संशोधित किया गया था।
उदाहरण से समझे-
- पहले मयूर विहार से एयरपोर्ट तक (20 किमी दूरी) जाने के लिए ऑटो रिक्शा का अनुमानित किराया 215 रुपये था और टैक्सी से जाने पर अनुमानित किराया 345 रुपये पड़ता था।
- अब मयूर विहार से एयरपोर्ट तक (20 किमी दूरी) जाने के लिए ऑटो रिक्शा का किराया 250 रुपये और टैक्सी से सफर कर जाने पर 440 रुपये चुकाने होंगे।
समिति की सिफारिश पर बढ़ाया गया किराया
दिल्ली सरकार का कहना है कि वर्ष 2020 में सीएनजी 47 रुपये प्रति किलो थी, जो अक्टूबर 2022 तक बढ़कर 78 रुपये हो गई। इसकी वजह से ऑटो रिक्शा और टैक्सी संघ परिवहन मंत्री किराये में संशोधन किए जाने की मांग कर रहे थे। इस पर विभिन्न मुद्दों के मद्देनजर किराये की समीक्षा के लिए मई 2022 में 13 सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति की सिफारिश पर यह किराया लागू किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।