Delhi: भारत मंडपम... नया, लोकप्रिय व गर्व की अनुभूति कराने वाला पर्यटन स्थल; पर्यटकों से हो रहा गुलजार
Bharat Mandapam अब इसे देखने लोग मथुरा रोड पहुंच रहे हैं और उसके साथ की अपनी तस्वीर यादगार के रूप में ले रहे हैं। इसी वर्ष जुलाई में इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। यह वहीं स्थान है जहां विश्व के ताकतवर जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष जुटे थे तथा विश्व को बेहतर बनाने का रोडमैप तैयार किया है।
नेमिष हेमंत, नई दिल्ली: भव्य, विशाल और अद्भूत... यह कुछ उनके शब्द हैं, जो प्रगति मैदान में नव निर्मित भारत मंडपम को देखने पहुंच रहे हैं। यह वहीं स्थान है जहां विश्व के ताकतवर जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष जुटे थे तथा विश्व को बेहतर बनाने का रोडमैप तैयार किया है।
यह अब दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल हो गया है। इसके सामने विशालकाय नटराज की मूर्ति की चर्चा वैश्विक स्तर पर है।
(फोटोः भारत मंडपम)
गर्व की अनुभूति के साथ अब इसे देखने लोग मथुरा रोड पहुंच रहे हैं और उसके साथ की अपनी तस्वीर यादगार के रूप में ले रहे हैं। इसी वर्ष जुलाई में इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।
इसके साथ ही हम बात करते हैं दिल्ली के कुछ उन चुनिंदा पर्यटन स्थलों की जो हाल के वर्षाें में दिल्ली की सूची में जुड़े हैं ।
सरोजनी नगर में एनबीसीसी के निर्माण कार्यों के चलते प्रवेश मार्ग हो गया बाधित
सरोजनी नगर में एनबीसीसी द्वारा किए जा रहे निर्माण परियोजना के चलते प्राचीन विनायक मंदिर के प्रवेश मार्ग बाधित होने साथ ही उसकी स्थिति खराब होने को लेकर आ रही शिकायतों पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) उपाध्यक्ष ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनबीसीसी के अधिकारियों से मंदिर के प्रवेश को लेकर दीर्धकालिक योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने एनडीएमसी के अधिकारियों को अस्थायी तौर पर मंदिर के प्रवेश मार्ग पर इंटलाकिंग टाइल से मार्ग को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को मार्ग पर प्रवेश व निकास के लिए प्रकाश की व्यवस्था और यहां हरित क्षेत्र विकसित करने के लिए भी कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।