Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बाइक हटाने को लेकर दो पड़ोसियों में हुआ विवाद, रॉटवीलर कुत्ते से 5 लोगों को कटवाया

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:44 AM (IST)

    दिल्ली के वेलकम इलाके में बाइक हटाने को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पड़ोसी ने अपने रॉटवीलर कुत्ते से पांच लोगों को कटवा दिया। कुत्ते के मालिक ने कुत्ते का पंजीकरण भी नहीं कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    रॉटवीलर कुत्ते के हमले से युवक घायल हुए।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। वेलकम थाना क्षेत्र में सोमवार रात को घर के बाहर से बाइक हटाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया। एक व्यक्ति ने अपने घर वालों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले पांच लोगों को लाठी डंडों से पीटने के साथ ही उनपर खतरनाक नस्ल के रॉटवीलर कुत्ते को छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ते ने पांचों लोगों को बुरी तरह से काट लिया। वारदात के बाद कुत्ते को लेकर भाग गए। घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वेलकम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपितों ने अपना कुत्ता निगम में पंजीकृत नहीं करवाया हुआ था।

    चेतन राठौर सुभाष पार्क में रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे गली में खड़ी बाइक को पार्किंग में लगाने के लिए उनके पिता अरविंद राठौड़ गली में गए। उनके घर के बाहर पड़ोसी शालू स्वामी अपनी बाइक पर अपने दो साथियों के साथ बैठा हुआ था। उनके पिता ने शालू स्वामी को बाइक हटाने के लिए कहा तो वह भड़क गया।

    आरोप है कि उसने पहले गाली गलौज की। मामला बढ़ने पर उसके पिता घर मे आ गए और वारदात के बारे में परिवार को बताया। चेतन ने शालू को फोन करके वारदात के बारे में पूछा। उनसे उन्हें गली में आने को कहा। जैसे ही चेतन पहुंचा उसे शालू ने पीट दिया।

    चेतन का परिवार उसे बचाने के पहुंचा। इतने में शालू के परिवार के सदस्य घर से लाठी डंडे व पालतू कुत्ते को ले आए। चेतन व उसके परिवार को पीटा। बाद में उनपर कुत्ता छोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें- घर के सामने गंदगी कराने से रोका तो पड़ोसी को कुत्ते से कटवाया, फिर डंडे से पीटा; दंपती पर केस दर्ज