Move to Jagran APP

Delhi Excise Policy: भाजपा का AAP पर हमला, नई आबकारी नीति को लेकर कही ये बात

सीबीआई के छापे के बाद दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने की नियत से लाई थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सहित देश में अन्य ठिकानों पर सीबीआई के छापे इसका सबूत हैं।

By GeetarjunEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 04:43 PM (IST)
Hero Image
भाजपा का AAP पर हमला- शराब माफियाओं को फायदे के लिए लाई गई नई आबकारी नीति, (फोटो क्रेडिट- ANI)।
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली सरकार (Delhi Government) की नई आबकारी नीति (Delhi New Excise Policy) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमलावर हो गई है। सीबीआई ने शुक्रवार को नीति में अनियमतताओं को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापा मारा है। इसके बाद से आप और भाजपा आमने सामने हैं।

सीबीआई के छापे के बाद दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने की नियत से लाई थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सहित देश में अन्य ठिकानों पर सीबीआई के छापे इसका सबूत हैं।

ये भी पढ़ें- Raju Shrivastava की हेल्थ पर एम्स से लेटेस्ट अपेडट, निधन की खबरों के बीच डाक्टरों ने तोड़ी चुप्पी; दिया बड़ा बयान

'कोरोना से निपटने की बजाय शराब नीति पर फोकस थी दिल्ली सरकार'

आदेश गुप्ता ने कहा कि जब दिल्ली में कोरोना अपने चरम पर था, तब दिल्ली सरकार पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले नई आबकारी नीति लेकर आई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) को कोरोना के बारे में चिंता नहीं थी, उसका पूरा ध्यान आबकारी नीति पर था।

Blacklist शराब माफियों को दिए ठेके

दिल्ली सरकार ने 144 करोड़ रुपये माफ कर दिए। कोरोना नीति पर रुपये खर्च करने के बजाय ब्लैकलिस्ट शराब माफियाओं को शराब के ठेके दे दिए।

शराब माफियाओं को फायदे की बात तब देखी गई, जब हजारों करोड़ रुपये का फायदा पहुचाया। केजरीवाल सरकार ने शराब ठेकेदारों का कमीश 2.5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत कर दिया। साथ ही एक साल में दिल्ली में ड्राइ डे की संख्या 21 से घटाकर तीन कर दी गई।

CBI ने देश में कई ठिकानों पर मारे छापे

दिल्ली में आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई की टीम शुक्रवार को सात राज्यों में 21 जगहों पर छापेमारी कर रही है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर भी सीबीआई ने रेड मारी है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। सिसोदिया के अलावा तीन अधिकारियों पर केस दर्ज हुआ है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।