Delhi BJP के नए अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया शेल्टर होम का दौरा, अव्यवस्था देखकर की AAP सरकार की आलोचना
BJP अध्यक्ष सचदेवा ने शनिवार को ठंड से बचने के लिए मोरी गेट पर बने रैन बसेरे का दौरा किया। इस आश्रय स्थल में केजरीवाल सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर उन्होंने असंतोष जाताया है। इस दौरे के दौरान सचदेवा ने लोगों को कंबल भी वितरित किए।
By AgencyEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sun, 01 Jan 2023 10:12 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को मोरी गेट पर ठंड से बचने के लिए बनाए गए रैन बसेरे का दौरा किया और आश्रय स्थल में केजरीवाल सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर असंतोष जाताया। इस दौरान सचदेवा ने रात में लोगों को कंबल भी वितरित किए।
इस मामले को लेकर सचदेवा ने कहा, ''CM अरविंद केजरीवाल का दावा है कि उनकी सरकार ने शहर की सफाई की है और सभी आश्रय गृहों में व्यवस्था की है। लेकिन यहां मैं उन लोगों को देख सकता हूं जिन्हें इस सर्दियों में बिना किसी व्यवस्था के सोना पड़ता था। सचदेवा ने कहा कि मैं एक जर्जर इमारत देख रहा हूं।
LG ने भी जताई थी नाराजगी
बता दें कि पिछले सप्ताह दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के सीईओ के महेश का तबादला कर दिया था।वीके सक्सेना ने यह निर्णय 23 दिसंबर की रात को इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) और हनुमान मंदिर में डूसिब द्वारा संचालित नाइट शेल्टरों में के दौरे के बाद लिया था। इस दौरान एलजी वीके सक्सेना ने भी अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।