Delhi Building Collapse: लाहौरी गेट इलाके में इमारत के मलबे से 2 और शव बरामद, बच्ची समेत तीन लोगों की मौत
Delhi Building Collapse दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में रविवार रात एक जर्जर इमारत के गिरने से मलबे में दबे दो लोगों का शव सोमवार को निकाला गया। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा तीन पहुंच गया है। मलवा हटाने का काम अभी भी जारी है।
By AgencyEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Mon, 10 Oct 2022 04:02 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में रविवार गिरी एक इमारत के मलबे से सोमवार को दो और शव निकाले गए। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा तीन पहुंच गया है। मलवा हटाने का काम अभी भी जारी है। पुलिस ने बताया कि रविवार को रेस्क्यू आपरेशन के दौरान एक चार साल की बच्ची का शव बरामद किया गया था। वहीं अगली सुबह दो और शव निकाले गए। मृतकों की पहचान खुशी (4), सुलेमान (75) और शगुफ्ता (70) के रूप में हुई है।
भारी बारिश के बीच हादसा
बता दें कि शुक्रवार से दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बीच रविवार रात पुरानी दिल्ली के लाहौरी गेट स्थित फराश खाना इलाके में दो मंजिला इमारत जमींदोज ह गई। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 11 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तत्काल लोगों को बचाने में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही कमला मार्केट, हौज काजी थाना की पुलिस, दमकलकर्मी, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुटी।
Delhi House Collapse: लाहौरी गेट में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, बच्ची की मौत, 11 को किया गया रेस्क्यू