दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन एकड़ में काटी गई कॉलोनी ध्वस्त
नरेला में अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाया गया है। इस दौरान जेसीबी ने तमाम कॉलोनी में अवैध रूप से बनी प्लाटिंग की बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया। करीब 3 एकड़ जमीन पर कॉलोनी बसाने का काम चल रहा था। यह कार्यवाही आगे भी इसी तरह चलती रहेगी अभी फिलहाल दिल्ली में निगम का अभियान एक महीने चला लेकिन उसको एक महीना और बढ़ा दिया।
संवाद सूत्र, बाहरी दिल्ली। नरेला में नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण की टीम ने कृषि भूमि पर बने अवैध निर्माण को बृहस्पतिवार को गिरा दिया। पुलिस बल की मौजूदगी में स्वतंत्र नगर गोंडा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पीछे और नरेला कंफर्ट जोन के पीछे अवैध तरीके से काटी जा रही कॉलोनी पर की गई।
प्लाटिंग की बाउंड्री भी ध्वस्त
इस कार्रवाई के दौरान लगभग तीन एकड़ कृषि जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। डीडीए के अधिकारी ने नाम छापने की शर्त पर बताया कि नरेला में अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाया गया है। इस दौरान जेसीबी ने तमाम कॉलोनी में अवैध रूप से बनी प्लाटिंग की बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया।
करीब 3 एकड़ जमीन पर कॉलोनी बसाने का काम चल रहा था। यह कार्यवाही आगे भी इसी तरह चलती रहेगी अभी फिलहाल दिल्ली में निगम का अभियान एक महीने चला, लेकिन उसको एक महीना और बढ़ा दिया।अधिकारी ने बताया कि लैंड पुलिंग पालिसी के तहत जो जमीन चिन्हित की है उस पर कोई विभाग से बिना अनुमति के निर्माण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मंदिर पर भी चलाया गया था बुलडोजर
इससे पहले 30 जनवरी को महरौली इलाके के संजय वन स्थित ज्वाला काली मंदिर और आशिक अल्लाह की दरगाह पर मंगलवार तड़के बुलडोजर चला। डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सरकारी जमीन पर बने दोनों धार्मिक स्थल को बुलडोजर से पूरी तरह ध्वस्त करा दिया।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धार्मिक स्थलों की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धार्मिक स्थलों की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया।
यह भी पढे़ं- 'अच्छे अंक लाना जरूरी, लेकिन जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चीज नहीं', IIT के दो छात्रों की मौत पर दिल्ली HC की टिप्पणी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।