Move to Jagran APP

Delhi Bus Lane: बस लेन में वाहन चला रहे हैं तो हो जाएं सावधान, इस लेन में अगर पार्किंग की तो भी कटेगा चालान

बस लेन में वाहन चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं बन लेन में वाहन चलाने वालों के खिलाफ चल रहा अभियान बृहस्पतिवार से और तेज होगा।विभाग ने प्रवर्तन विंग को प्रतिदिन के 500 की जगह 1000 से अधिक चालान काटने का लक्ष्य दिया है।

By V K ShuklaEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Wed, 12 Apr 2023 04:29 PM (IST)
Hero Image
बस लेन में वाहन चलाने वालों के खिलाफ चल रहा अभियान बृहस्पतिवार से और तेज होगा।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। बस लेन में वाहन चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं, बस लेन में वाहन चलाने वालों के खिलाफ चल रहा अभियान बृहस्पतिवार से और तेज होगा। विभाग ने प्रवर्तन विंग को प्रतिदिन के 500 की जगह 1000 से अधिक चालान काटने का लक्ष्य दिया है।

लगाई गई हैं 44 टीमें

इस कार्य के लिए सड़कों पर 44 टीमें लगाई गई हैं, ये टीमें 22 सड़कों पर तैनात रहेंगी।बस लेन में गाड़ी खड़ी होने या चलाते पाए जाने पर चालान काटा जाएगा।इस मामले में बस चालक अगर नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनका भी चालान कटेगा। वाहन मालिक का 500 रुपये और बस लेन उल्लंघन के मामले में बस चालकों का 10 हजार रुपये का चालान है।

यह अभियान सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश को ध्यान में रखते हुए सुनिश्चित किया गया है।अभियान का मकसद है कि सभी बसें, भारी माल वाहन, मध्यम माल वाहन और चार पहिया हल्के मालवाहक वाहन निर्धारित लेन मे ही चलें और बस लेन में वाहनों की पार्किंग नहीं की जाए।

विभाग ने कहा है कि उल्लंघन करने वालों पर दिल्ली पार्किंग स्थल प्रबंधन नियम- 2019 के प्रविधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।चिन्हित बस लेन विशेष रूप से बसों और माल ढुलाई के लिए सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक आरक्षित हैं। इस अवधि के दौरान किसी भी अन्य वाहन को इन बस लेन में चलने की अनुमति नहीं है।

हल्के मोटर वाहनों में जैसे कार और स्कूटर आदि के चिन्हित बस लेन में खड़े पाए जाने पर वाहन मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा।परिवहन विभाग बस लेन में यातायात अनुशासन लागू करने के लिए 22 प्रमुख कारिडोर पर दो-दो पालियों में एक एक प्रवर्तन टीम तैनात कर रहा है।

बस लेन में खड़े पाए गए वाहन या बस लेन के बाहर चलते पाए जाने वाले भारी और माल वाहनों की वीडियो रिकार्डिंग और फोटोग्राफी भी की जा रही है, जिससे इन्हें उल्लंघन के सबूत के रूप में संरक्षित किया जा सके। परिवहन विभाग ने डीटीसी और डिम्ट्स को अपने ड्राइवरों को जुर्माना से बचने के लिए निर्धारित बस लेन में अपनी बसों को चलाने को कहा है।

परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त शहजाद आलम ने इस अभियान को लेकर मंगलवार को प्रवर्तन विंग की बैठक ली और अभियान को तेज करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।अभियान को लेकर शहजाद आलम ने कहा कि वैसे तो यह अभियान 29 मार्च से शुरू किया गया था, ममर अभियान की सक्रियता नहीं दिख रही है। इसलिए इसे अौर सक्रियता के साथ शुरू किया जा रहा है।

इन सड़कों पर तेज हो रहा है अभियान

  • -आजादपुर-दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • -दिल्ली गेट-तीस हजारी वाया कश्मीरी गेट
  • -कश्मीरी गेट आइएसबीटी-अप्सरा बार्डर
  • -कड़कड़डूमा-आइटीओ
  • -आनंद विहार आइएसबीटी-सराय काले खां आइएसबीटी
  • -आश्रम चौक-बदरपुर बार्डर
  • -लाजपत नगर-भीकाजी कामा प्लेस
  • -आइएनए-छतरपुर मंदिर
  • -- पीतमपुरा-रोहिणी
  • -राजघाट से सराय काले खां आइएसबीटी
  • -भीकाजी कामा प्लेस-धौला कुंआ
  • -मायापुरी चौक-ब्रिटानिया चौक
  • -दिल्ली यूनिवर्सिटी-आइएसबीटी कश्मीरी गेट
  • -सराय काले खां-हौज खास
  • -पीरागढ़ी डिपो-जीटीके बाइपास
  • -बुराड़ी क्रासिंग-भजनपुरा
  • -भजनपुरा-आइएसबीटी आनंद विहार
  • -हौज खास-सुब्रतो पार्क
  • -क्रिबी प्लेस-पीरागढ़ी चौक
  • -उत्तम नगर-नजफगढ़
  • -नजफगढ़ -ढासना बस स्टैंड
  • -मुंडका-पीरागढ़ी चौक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।