Delhi Bus Marshals: दिल्ली के 10 हजार बस मार्शलों के लिए गुड न्यूज, 11 नवंबर से शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया
दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण विरोधी विभिन्न उपायों को लागू करने के लिए 10000 सिविल डिफेंस वालंटियर्स (सीडीवी) की बहाली को मंजूरी दे दी है जिन्हें पिछले साल बस मार्शल के पद से हटा दिया गया था। मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को यह एलान किया है। उन्होंने कहा कि अस्थायी तैनाती सोमवार से शुरू होगी और जल्द ही उपराज्यपाल को उनकी स्थायी नियुक्ति पर प्रस्ताव भेजने की योजना है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। तमाम आरोप प्रत्यारोप के बाद आखिरकार अब 10 हजार सिविल डिफेंस वालंटियरों को फिर से रोजगार मिलने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। सोमवार से इन्हें नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सिविल डिफेंस वालंटियर ऑन-ड्यूटी होंगे।
प्रदूषण के खिलाफ निभाएंगे अहम भूमिका
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इन 10 हजार सिविल डिफेंस वालंटियरों की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है और प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में ये चार महीने अहम भूमिका निभाएंगे। दिल्ली सरकार जल्द डिफेंस वालंटियरों की स्थायी नियुक्ति का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजेगी, लेकिन जब तक इनकी स्थायी नियुक्ति नहीं होती तब तक फरवरी माह तक प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में उन्हें तैनात किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि प्रदूषण हॉट स्पॉट की निगरानी से लेकर खुले में कूड़ा जलाने की घटनाओं को रोकने और शिकायतों के फॉलोअप में सिविल डिफेंस वालंटियरों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। ये कंस्ट्रक्शन वेस्ट मैनेजमेंट और उससे उड़ने वाली धूल की रोकथाम, डीजल जनरेटर के अवैध उपयोगों को रोकने से लेकर ग्रीन दिल्ली एप में आने वाली शिकायतों का फॉलोअप भी करेंगे।
रजिस्ट्रेशन के 2-3 दिन के भीतर होगी तैनाती
सीएम ने कहा कि सोमवार से इन सिविल डिफेंस वालंटियरों का कॉल-ऑउट नोटिस जारी किया जाएगा और उसके बाद ये अलग-अलग डीएम कार्यालाओं में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।रजिस्ट्रेशन के 2-3 दिन के भीतर इनकी तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि इनकी होने जा रही नियुक्ति इस बार का प्रमाण है कि भाजपा दिल्ली सरकार के कामों को रोकने की कितनी भी कोशिश करे, कोई काम रुकने नहीं दिया जाएगा। जो काम भाजपा ने रोके हुए हैं वे आगे भी इसी तरह पूरे किए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।