Delhi CAA Clash: मौजपुर में दो गुटों की हिंसा में हेड कांस्टेबल की मौत, DCP समेत 11 पुलिसकर्मी घायल
Delhi CAA Clash मौजपुर में प्रदर्शन के दौरान दो गुटों की हिंसा में कांस्टेबल की मौत हुई। मृतक का नाम रतन लाल बताया जा रहा है। वह गोकुलपुरी में तैनात थे।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 24 Feb 2020 06:09 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन/एएनआइ। दिल्ली के गोकुलपुली इलाके में तैनात एक हेड कांस्टेबल की दो गुटों की हिंसा में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मौजपुर में प्रदर्शन के दौरान दो गुटों की हिंसा में हेड कांस्टेबल की मौत हुई। मृतक का नाम रतन लाल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल राजस्थान के सीकर के मूल निवासी थे। वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में 1998 में शामिल हो गए। वह एसीपी गोकलपुरी के कार्यालय में तैनात थे।
वहीं हिंसक प्रदर्शन में एक डीसीपी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, पथराव में एसीपी और डीसीपी सहित कुल 11 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, घायल डीसीपी अमित शर्मा शाहदरा में तैनात हैं। अमित शर्मा को सिर और हाथ में चोट लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनकी स्थिति ठीक है।
सीएम केजरीवाल ने जताया दुखसीएम केजरीवाल ने पुलिस हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत पर दुख जताया है। केजरीवाल ने लोगों से एक बार फिर शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कृपया हिंसा त्याग दीजिए। इस से किसी का फायदा नहीं। शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा।
हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू
फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने उत्तर-पूर्वी जिले के दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।पुलिस ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपीलदिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी जिले में खासकर मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग और दयालपुर के इलाकों में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने लोगों से किसी भी झूठी अफवाहों पर विश्वास न करने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
केजरीवाल और एलजी ने शांति बनाए रखने की अपीलउधर, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर को उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून और व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है। उपराज्यपाल ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
बता दें कि उत्तर-पूर्वी जिले में सोमवार को भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और समर्थन में प्रदर्शन जारी है। इस दौरान जाफराबाद रोड, भजनपुरा, करावल नगर रोड शेरपुर चौक और मौजपुर में कुछ उपद्रवियों ने आगजनी की। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। ये भी पढ़ेंः CAA Protest Clash: हिंसक प्रदर्शन की वजह दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशन बंद, यातायात पर भी असर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।