दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, क्यों याद आए अन्ना आंदोलन के दिन
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि बिलों को किसानों के हित में बता रही है लेकिन किसान हित में नहीं बता रहे हैं इसलिए केंद्र को बिल वापस ले लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द किसानों की सारी मांगे मानेगी।
By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 09 Dec 2020 10:10 AM (IST)
नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। भारत बंद के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद किए जाने के आम आदमी पार्टी (AAP) के आरोपों के बीच सीएम आवास पर चल रहा AAP नेताओं का धरना देर शाम खत्म हो गया। मंगलवार शाम पुलिस द्वारा AAP विधायकों और पार्टी कार्यकर्ता को पीछे के गेट से सीएम आवास में ले जाया गया। इस दौरान केजरीवाल ने घर के अंदर से ही सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'आज मुझे अन्ना आंदोलन के दिन याद आ गए, उस समय भी अस्थायी जेल बनाकर लोगों को जेल में डाला जा रहा था, किसानों के साथ भी वैसा करना था, जो मैंने कामयाब नहीं होने दिया।' सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया, वह बहुत जबर्दस्त तरीके से सफल रहा। मुझे खुशी है कि सारा देश किसानों के समर्थन में एकजुट हुआ। मेरा भी मन था कि मैं एक आम आदमी की तरह बॉर्डर पर जाऊंगा और किसानों को समर्थन करूंगा, लेकिन शायद इन्हें पता चल गया और उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया।'
उन्होंने कहा कि हमें पता था कि अगर हमने स्टेडियम को जेल बनाने की अनुमति दे दी, तो वे किसानों को जेल में डाल देंगे और किसानों का आंदोलन कमजोर हो जाएगा। दिल्ली के स्टेडियम को जेल बनाने की अनुमति नहीं देने से किसानों के आंदोलन को काफी मदद मिली है और तभी से केंद्र सरकार बहुत ज्यादा नाराज है। उन्होंने कहा कि कल मैं भी सिंघु बॉर्डर पर सेवादार बन कर किसानों के बीच गया था और वहां किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया था, इससे भी केंद्र सरकार नाराज है। वे नहीं चाहते थे कि मैं किसी भी तरह से बाहर जाऊं और किसानों के बीच जाकर उन का समर्थन करूं, इसलिए बाहर नहीं निकलने दिया गया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि बिलों को किसानों के हित में बता रही है, लेकिन किसान हित में नहीं बता रहे हैं, इसलिए केंद्र सरकार को बिल वापस ले लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द किसानों की सारी मांगे मानेगी और एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर कानून बनाएगी, ताकि हमारे किसानों को कड़ाके की ठंड में और ज्यादा नहीं बैठना पड़े।
उन्होंने कहा कि जिस देश का किसान और जवान दुखी है, वह देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता है। जब तक हमारे देश का किसान दुखी है, तब तक हम लोगों को भी चैन से नहीं बैठना है। उन्होंनेग अपील की कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को राजनीति से ऊपर उठ कर किसानों की मदद करनी है और बिल्कुल सेवा भाव से जब तक किसान बैठे हैं, तब तक उनकी सेवा करनी है। Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।