Arvind Kejriwal: 21 दिन बाद केजरीवाल की तिहाड़ में वापसी, भगत सिंह का चेला बता किया सरेंडर
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए 10 मई को अंतरिम जमानत पर रिहा किया था और 2 जून को सरेंडर करने के कहा था। हालांकि केजरीवाल मेडिकल आधार पर इस जमानत अवधि को सात दिन और बढ़ाना चाहते थे लेकिन उन्हें यह राहत नहीं मिली। केजरीवाल ने 21 दिनों की मोहलत मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया।
21 दिन बाद केजरीवाल ने किया सरेंडर
पार्टी नहीं, देश जरूरी: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा- आम आदमी पार्टी जरूरी नहीं, देश जरूरी है। आपका बेटा दोबारा जेल जा रहा है। मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की है। मोदी जी ने भी माना कि केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अनुभवी चोर है। मान लिया कि मैं अनुभवी चोर है। आपने बिना किसी सबूत के मुझे जेल में डाल दिया। आपने भारी बहुमत वाली सरकार को जेल में डाल दिया। यही तो तानाशाही है। जिसका मन होगा ये जेल में डाल देंगे। इसी तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं।जब सत्ता तानाशाही बन जाए तो...: केजरीवाल
4 जून को भी मंगलवार है: केजरीवाल
मैं राजघाट गया था। गांधी जी भी तानाशाही के खिलाफ थे। फिर मैं हनुमान मंदिर गया। बजरंगबली का मैं भक्त हूं। आपको पता है, 4 जून को भी मंगलवार है और इस दिन ही हनुमान जी की पूजा होती है। उस दिन ऐतिहासिक फैसला आएगा।कार्यकर्ताओं से मिलने पार्टी दफ्तर पहुंचे केजरीवाल
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal reaches party office in Delhi.
Arvind Kejriwal will surrender at Tihar Jail later today at the end of his interim bail granted by Supreme Court to campaign for Lok Sabha elections on May 10. He was asked to surrender… pic.twitter.com/V9Ae3H55sE
— ANI (@ANI) June 2, 2024
राजघाट के बाद हनुमान मंदिर पहुंचे केजरीवाल
राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर उन्हें नमन करने के बाद दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके बेटे और बेटी भी मौजूद रहीं।#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal and his wife Sunita Kejriwal offer prayers at Hanuman Mandir in Connaught Place.
Arvind Kejriwal will surrender at Tihar Jail later today at the end of his interim bail granted by Supreme Court to campaign for Lok Sabha elections on May 10. He… pic.twitter.com/92gkd3oSct
— ANI (@ANI) June 2, 2024
राजघाट जा रहे केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ में सरेंडर करने के लिए अपने आवास से निकल गए हैं। वह राजघाट जा रहे हैं। इसके बाद वह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे।#WATCH | Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal leaves from his residence, for the Rajghat.
He will surrender at the Tihar Jail later today at the end of his interim bail granted to him by the Supreme Court to campaign for the Lok Sabha elections on May 10. He was… pic.twitter.com/JmALYcFyQN
— ANI (@ANI) June 2, 2024
माता-पिता से लिया आशीर्वाद
अरविंद केजरीवाल तिहाड़ के लिए निकलने से पहले अपने माता-पिता के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया।#WATCH | Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal leaves from his residence, for the Rajghat.
He will surrender at the Tihar Jail later today at the end of his interim bail granted to him by the Supreme Court to campaign for the Lok Sabha elections on May 10. He was… pic.twitter.com/JmALYcFyQN
— ANI (@ANI) June 2, 2024
तबीयत ठीक न होने के बावजूद केजरीवाल जा रहे जेल: आतिशी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरेंडर पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "हम सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने बाहर आकर चुनाव प्रचार किया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना योगदान दिया। हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं। आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता जेल जाने से नहीं डरता। केजरीवाल की तबीयत सही नहीं होने के बावजूद भी वह जेल जा रहे हैं।"#WATCH | On Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal's surrender, Delhi Minister Atishi says, "We want to thank the Supreme Court for giving a 21-day interim bail to CM Arvind Kejriwal. He came out and campaigned for the elections and contributed his bit to the democratic process...… pic.twitter.com/Nigy4G9qtj
— ANI (@ANI) June 2, 2024
सीएम आवास पहुंचे भगवंत मान
इससे पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। केजरीवाल ने शनिवार को इंडिया ब्लॉक की बैठक में भी शरीक हुए थे। वह अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ भी मुलाकात की और जेल जाने के बाद एकता बनाए रखने को कहा।बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए 10 मई को अंतरिम जमानत पर रिहा किया था और 2 जून को सरेंडर करने के कहा था। हालांकि केजरीवाल इस जमानत अवधि को सात दिन और बढ़ाना चाहते थे, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली।#WATCH | Punjab CM Bhagwant Mann arrives at the residence of CM Arvind Kejriwal, in Delhi
CM Kejriwal will surrender at Tihar Jail today after paying obeisance at Mahatma Gandhi's memorial at the Raj Ghat and the Hanuman temple in Connaught Place.
He was given interim bail by… pic.twitter.com/UcPDEFzaAx
— ANI (@ANI) June 2, 2024