Move to Jagran APP

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सामने आई तस्वीर

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार (14 अक्टूबर) को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री के साथ यह उनकी पहली मुलाकात है। बैठक का एजेंडा अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली सरकार और एलजी के बीच मुख्यमंत्री आवास के आवंटन को लेकर टकराव चल रहा है।

By Abhishek Tiwari Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 14 Oct 2024 02:57 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी से मिलीं सीएम आतिशी । (फोटो- @PMOIndia)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से शिष्टाचार मुलाकात की। पीएमओ ने एक्स पर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी। सीएम बनने के बाद आतिशी की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात है।  

आतिशी ने 21 सितंबर को संभाली थी सीएम पद की कमान

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद 21 सितंबर को आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। आतिशी दिल्ली की आठवीं और अभी तक की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री हैं। शपथ लेने के बाद आतिशी अपने तेवर में दिखी थीं। सीएम आवास पर प्रेसवार्ता कर उन्होंने जनता को आश्वस्त किया था कि अब दिल्ली वालों के काम रुकने नहीं देंगी।

दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं आतिशी

आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं, इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं तब तक आतिशी के पास दिल्ली सीएम पद की कमान है।

नई मुख्यमंत्री की प्राथमिकताएं

  • मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना लागू करना।
  • डोरस्टेप डिलीवरी की सेवा योजना को फिर से शुरू करना।
  • दिल्ली ईवी नीति 2.0 और सौर नीति को मंजूरी देना।
  • सड़क, जलापूर्ति, सीवरेज, पर्यावरण से संबंधित परियोजनाओं को गति देना। 
  • मोहल्ला क्लीनिक और प्रीमियम बसों जैसी परियोजनाओं और योजनाओं का शुभारंभ। 
  • अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयों के साथ साथ स्कूलों और फ्लाईओवरों का उद्घाटन। 
  • फ्री वाली योजनाओं को जारी रखना। 

सीएम आवास आवंटन को लेकर टकराव के बीच मुलाकात

आतिशी की पीएम मोदी से यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और एलजी वीके सक्सेना के बीच मुख्यमंत्री आवास के आवंटन को लेकर टकराव चल रहा है।

ये भी पढ़ें-

एलजी सचिवालय ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड के बंगले को बताया अवैध, AAP का पलटवार- ये टिप्पणी प्रतिक्रिया देने लायक नहीं

Delhi Politics: आतिशी को मिला केजरीवाल का बंगला, दो दिन पहले ही करवाया गया था खाली

आतिशी को दो दिन बाद खाली करना पड़ा था बंगला

अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास खाली करने के बाद सीएम आवास आवंटन को लेकर सियासी पारा बढ़ गया। दरअसल, केजरीवाल के सीएम आवास छोड़ने के बाद आतिशी उसमें शिफ्ट हो गई थीं।

इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने बंगले को सील कर आतिशी का सामान करा दिया था। दो दिन बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से बकायदा आतिशी को बंगला अलॉट हुआ। इसके बाद आतिशी फिर से 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगले में शिफ्ट हुईं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।