Move to Jagran APP

DTC के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, CM केजरीवाल ने की यह बड़ी घोषणा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीटीसी कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा- DTC के सभी रिटायर्ड बुज़ुर्गों के लिए खुशखबरी लाया हूं। आपकी सारी बकाया पेंशन आपके खाते में चली गई है। देरी के लिए माफी चाहता हूं। मैं जानता हूं आप मुझसे नाराज हो लेकिन मैं आपका बच्चा हूं। देरी के लिए माफ कर देना।

By Jagran News Edited By: Sonu SumanUpdated: Fri, 09 Feb 2024 03:05 PM (IST)
Hero Image
DTC के रिटायर्ड कर्मचारियों के बकाए पेंशन के भुगतान की सीएम ने की घोषणा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के पूर्व कर्मचारियों के लिए दिल्ली सरकार ने अच्छी खबर दी है। पूर्व कर्मचारियों के बकाए पेंशन का सरकार ने भुगतान कर दिया है। उन्होंने कहा- DTC के सभी रिटायर्ड बुज़ुर्गों के लिए खुशखबरी लाया हूं। आपकी सारी बकाया पेंशन आपके खाते में चली गई है। देरी के लिए माफी चाहता हूं। मैं जानता हूं आप मुझसे नाराज हो, पर आपका बच्चा हूं। देरी के लिए माफ कर देना।

उन्होंने कहा कि पिछले साल-डेढ़ साल से आपको पेंशन मिलने में बड़ी परेशानी हो रही थी। 2015 में जब हमारी सरकार बनी थी, उससे पहले आपको पेंशन मिलने में बड़ी परेशानी होती थी। तब की सरकार कहती थी कि डीटीसी के पास फंड नहीं है। हम आपको पेंशन नहीं दे सकते, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद दिल्ली सरकार अपने फंड से आपके लिए पेंशन की व्यवस्था की है। आपको हर महीने पेंशन मिल रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Land For Job Scam: राबड़ी देवी, मीसा और हेमा को कोर्ट से मिली राहत, अगली सुनवाई तक अंतरिम जमानत

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल से जो आपको दिक्कत हुई है, उसके लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं। आप जानते हैं कि केंद्र सरकार हमारे काम में अड़चन डाल रही है, लेकिन मैं पेंशन मिलने की देरी के लिए खुद को जिम्मेदार मानता हूं। बाकी मैं ठीक कर लूंगा। 

'विशेष सत्र बुलाकर पेंशन की व्यवस्था की'

उन्होंने कहा कि पिछले साल एक गांव में गया था। तब डीटीसी के एक कर्मचारी ने मुझसे पेंशन के लिए कहा था। तब मैं उनसे वादा किया था कि आपका बच्चा हूं और आपसे वादा करता हूं कि आपको पेंशन जरूर मिलेगी। मैंने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आपके पेंशन का प्रावधान किया। अब आपकी सारी पेंशन आपके अकाउंट में आ गई है। आगे जब भी कोई दिक्कत आई तो भरोसा रखना क्योंकि केजरीवाल आपकी सारी पेंशन दिलाकर रहेगा।

'बीजेपी ने पूरी दिल्ली में मचा रखी है गुंडागर्दी'

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार और अन्य पार्टी पूरी दिल्ली में गुंडागर्दी मचा रखी है। हम कोशिश कर रहे हैं कि आपके सारे काम करके रहेंगे। अभी हमारे पास ज्यादा पावर आई नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जो भी शक्तियां दी है, वह भी छीन ली गई है। दिल्ली के लोग मेरा परिवार है और आपको पिता समान मानता हूं। आप अपना आशीर्वाद बनाए रखिएगा।

ये भी पढ़ें- 'तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनायेंगे...' ED के समन पर केजरीवाल का जवाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।