Move to Jagran APP

'तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनायेंगे...' ED के समन पर केजरीवाल का जवाब

दिल्ली के शराब घोटाले मामले में ईडी से पांच समन मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जांच एजेंसी के सामने पेश न होने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 17 फरवरी को तलब किया है। इसी मामले में शुक्रवार को केजरीवाल ने एक एक्स पोस्ट कर केंद्र सरकार और ईडी को एक साथ जवाब दिया है।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Fri, 09 Feb 2024 11:40 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट कर ईडी को दिया जवाब।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक के बाद एक मिले पांच समन पर पेश नहीं होने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक पोस्ट कर ईडी के साथ ही केंद्र सरकार को भी जवाब दिया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट किया कि वह मयूर विहार इलाके में आज वह एक और स्कूल का उद्घाटन करेंगे।

केजरीवाल के एक तीर से दो निशाने

इस पोस्ट के कुछ समय बाद केजरीवाल ने एक और पोस्ट जो एक तरह से ईडी और केंद्र सरकार के लिए संदेश माना जा रहा है।

केजरीवाल ने अपने पिछले एक्स पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनायेंगे। आप अपना धर्म करो, हम अपना धर्म निभाएंगे। दिल्ली के मयूर विहार में आज एक और स्कूल का करेंगे उद्घाटन।'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।