Move to Jagran APP

Delhi: CM केजरीवाल का LG को पत्र, कहा- अगर आप दिल्ली चलाएंगे तो चुनी हुई सरकार क्या करेगी

एलजी द्वारा पत्र भेजकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद सीएम केजरीवाल ने भी उनको अपनी प्रतिक्रिया भेजी है। केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा है कि दिल्ली की जनता की चुनी हुई सरकार को दरकिनार करने पर आप अपना पक्ष सार्वजनिक करें।

By Sanjay GuptaEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 09 Jan 2023 11:36 PM (IST)
Hero Image
CM केजरीवाल का LG को पत्र, कहा- अगर आप दिल्ली चलाएंगे तो चुनी हुई सरकार क्या करेगी
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। एलजी द्वारा पत्र भेजकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद सीएम केजरीवाल ने भी उनको अपनी प्रतिक्रिया भेजी है। केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा है कि दिल्ली की जनता की चुनी हुई सरकार को दरकिनार करने पर आप अपना पक्ष सार्वजनिक करें। अधिकारियों से सीधे अधिसूचना जारी कराकर 10 नामित सदस्यों के मनोनयन, पीठासीन अधिकारी और हज कमेटी की नियुक्ति करने पर जनता की ओर से कड़ी आलोचना हुई है।

सीएम ने कहा है कि आपने सरकार को दरकिनार करने की सभी कार्रवाइयों को स्वीकार करते हुए कहा कि उन सभी एक्ट और प्रावधानों में लिखा था कि ‘प्रशासक/उपराज्यपाल’ नियुक्त करेंगे। बिजली, स्वास्थ्य, पानी, शिक्षा से संबंधित सभी कानून और अधिनियम सरकार को ‘प्रशासक/एलजी’ के रूप में परिभाषित करते हैं तो क्या ये सभी विभाग सीधे आप ही चलाएंगे? फिर दिल्ली की चुनी हुई सरकार क्या करेगी? क्या यह निर्वाचित सरकार से संबंधित स्थानांतरित विषयों पर सुप्रीमकोर्ट के सभी निर्णयों के विपरीत नहीं होगा?

सीएम ने ट्वीट कर पत्र किया साझा

सीएम ने ट्वीट कर एलजी द्वारा मिले पत्र की जानकारी साझा करते हुए कहा है कि विभिन्न मुद्दों पर निजी चर्चा के लिए एलजी ने एक पत्र भेज कर मुझे आमंत्रित किया है। मैं निश्चित रूप से जल्द ही उनकी सुविधानुसार समय लेकर उनसे मिलुंगा।

सीएम ने पत्र में आगे कहा है कि आपके कार्यालय द्वारा सात जनवरी को एक बयान जारी किया गया था, जिसमें आपने सरकार को दरकिनार करते हुए एकतरफा उन सभी कार्रवाइयों को स्वीकार किया था।

ये भी पढ़ें- Delhi CM केजरीवाल को एलजी का जवाबी पत्र, कहा- दिल्ली के मुददों पर आपकी गंभीरता देखकर अच्छा लगा

हालांकि आपने अपने कार्यों को यह कहते हुए सही ठहराया कि उन सभी अधिनियमों और प्रावधानों में यह लिखा था कि ‘प्रशासक/उपराज्यपाल नियुक्त करेंगे। सीएम ने पत्र के आखिर में कहा है कि हम इन सभी मुद्दों पर निजी तौर पर चाय पर चर्चा कर सकते थे लेकिन यह सवाल दिल्ली और पूरे देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इस मुद्दे पर एक सार्वजनिक चर्चा उपयोगी होगी। सीएम ने कहा कि सर हम आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।