दिल्लीवासियों को CM आतिशी ने दी खुशखबरी, छात्रों और मरीजों से जुड़ी दो बड़ी योजनाओं को फिर से किया शुरू
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री जय भीम योजना को फिर से शुरू करने का एलान किया है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को आईआईटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए दिल्ली सरकार फीस भरेगी। साथ ही 2500 रुपये प्रति बच्चा खर्च भी दिया जाएगा। इसके तहत छात्रों को आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री जय भीम योजना को फिर से शुरू करने की घोषणा की। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दलित और ओबीसी आदि समाज के लिए 2017 में एक योजना शुरू की थी, जो थी मुख्यमंत्री जय भीम योजना। इसे किसी कारणवश बंद कर दिया गया था। अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आईआईटी आदि की तैयारी के लिए कोचिंग बहुत महंगी है। दिल्ली सरकार इस योजना के तहत छात्रों को पूरा खर्च देती थी। इसके तहत 2500 रूपये खर्च प्रति बच्चा भी दिया जाता था। मगर मेरे जेल जाने के बाद इस योजना को रोक किया दिया गया था। आज इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। जो भी पूर्व का बकाया है, जिससे योजना रुक गई थी, अब फिर से यह सब शुरू शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत जो भी बच्चे आयेंगे, उन्हें यह लाभ मिल सकेगा।
हम व्यवस्था को ठीक करना चाहते हैं: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पुरानी सरकारों ने कोई काम नहीं किया था और इसलिए उन्हें LG से टकराना नहीं पड़ता था। मनीष सिसोदिया जी ने स्कूल बनाए और इसलिए उन्हें जेल जाना पड़ा। अगर हम भी कुछ काम ना करें तो हमें भी संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। हमारी किसी पार्टी से दुश्मनी नहीं है, हम व्यवस्था को ठीक करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि BJP वालों ने दिल्लीवालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिल्ली के लोगों को मैं तकलीफ में नहीं देख सकता, दिल्ली वाले मेरे परिवार का हिस्सा हैं।रुके कामों को दोबारा शुरू कर रहे हैं: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि अब मैं जेल से बाहर आ गया हूं और बीजेपी द्वारा रोके गए सभी कामों को हम दोबारा शुरू करा रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली सरकार 'मुख्यमंत्री जय भीम योजना' को दोबारा शुरू कर रही है। 'मुख्यमंत्री जय भीम योजना' के तहत दलित, SC-ST, OBC और EWS समाज के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में कराई जाएगी। अब गरीबों के बच्चे भी तरक्की करके देश के विकास में अपना योगदान देंगे।
फरिश्ते योजना को फिर से शुरू कर रहे: केजरीवाल
उन्होंने बताया कि फरिश्ते योजना भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि BJP वालों ने फरिश्ते योजना भी बंद करा दी थी, लेकिन अब हमने इसे दोबारा चालू करा दिया है। इस योजना के तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को किसी भी अस्पताल में भर्ती कराया जा सकेगा और भर्ती कराने वाले से कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा। इसके साथ घायल व्यक्ति के इलाज में आया पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। इस योजना की वजह से अब तक हम लोग 26 हजार से ज्यादा लोगों की जान बचा चुके हैं।दिल्ली सरकार ने दी योजना को शुरू करने की मंजूरी: CM आतिशी
CM आतिशी ने कहा- अरविंद केजरीवाल जी को जेल भेजने का षड्यंत्र रचकर मुख्यमंत्री जय भीम योजना को ठप कर दिया गया था, लेकिन शिक्षा के जरिए गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ाने के अरविंद केजरीवाल जी के विजन के आगे ये सारे षड्यंत्र धराशायी हो गए। आज अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली कैबिनेट ने मुख्यमंत्री जय भीम योजना के दोबारा शुरुआत को मंजूरी दी है। इस योजना के जरिये प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग पाकर अब युवा दोबारा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री आतिशी को बंगले पर नहीं मिला कब्जा', पीडब्ल्यूडी से आया सिर्फ एक पत्र; पढ़ें पूरा मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।