Move to Jagran APP

Delhi CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- वरिष्ठ नागरिकों को कराएंगे अयोध्या दर्शन, खर्च उठाएगी सरकार

दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर दर्शन का सारा खर्च खुद उठाएगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अयोध्या में अगले एक दो साल में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। सरकार वरिष्ठ नागरिकों को मंदिर का दर्शन कराने के लिए वहां लेकर जाएगी।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Sun, 14 Mar 2021 08:08 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अयोध्या में अगले एक दो साल में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली सरकार शहर के वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर दर्शन का सारा खर्च खुद उठाएगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अयोध्या में अगले एक दो साल में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। सरकार वरिष्ठ नागरिकों को मंदिर का दर्शन कराने के लिए वहां लेकर जाएगी। उनके वहां जाने, रुकने और भोजन के खर्च को सरकार वहन करेगी। 

दरअसल बजट सत्र से पहले ही दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर के दर्शन कराने की घोषणा के बाद तीर्थ यात्रा योजना को लेकर चर्चा शुरू कर दी थी। दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा विकास समिति के चेयरमैन कमल बंसल ने कहा था कि उनकी ओर से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की तैयारियां पूरी हैं। बुजुर्गों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है।

कोरोना का असर समाप्त होते ही तीर्थ यात्रा फिर से शुरू की जाएगी। इस सुविधा को 12 जुलाई 2019 को शुरू किया गया था। पहले इसमें आठ रूट थे, बाद में चार और जोड़े गए थे। अब अयोध्या भी जुड़ गया है। इसे मिलाकर कुल रूट 13 हो जाएंगे। इसके तहत अभी तक 36 ट्रेनें जाकर वापस आ चुकी हैं। 35 हजार बुजुर्गों ने अभी तक यात्रा की है।

दरअसल जब इस योजना को शुरू किया गया था, उस समय भी दिल्ली के सभी बुजुर्गों को तीर्थ योजना के तहत अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन कराने की घोषणा की गई थी, उसके बाद भाजपा और कांग्रेस की तरफ से विरोध किया गया था।

AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा स्थित कार्यालय में कहा था कि इस घोषणा पर भाजपा का विरोध करना समझ से परे है। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री ने जन भावना को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के बुजुर्गों को अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर का नि:शुल्क दर्शन कराने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि हमें लगता था कि भाजपा में कुछ लोग तीर्थ योजना की तारीफ करेंगे, लेकिन भाजपा के लोग इस घोषणा से परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता तीर्थ योजना को मनगढ़ंत सपना बता रहे हैं, जबकि उनके गांव और विधानसभा क्षेत्र से काफी लोग नि:शुल्क तीर्थ यात्रा कर चुके हैं।

उन्होंने कहा था कि मैं भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता से यह जानना चाहता हूं कि वे अपने माता-पिता को कभी तीर्थ यात्रा पर ले गए हैं या नहीं ले गए हैं। अगर नहीं गए हैं तो मुझे या सीएम केजरीवाल को बता दें। उनके माता-पिता भी हमारे लिए माता-पिता के समान हैं। हम उन्हें भी पूरे सम्मान के साथ तीर्थयात्रा पर लेकर जाएंगे, मगर गुप्ता इस तीर्थ यात्रा योजना का विरोध नही करें।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।