Move to Jagran APP

'जेल से दिल्ली की सरकार चलाएंगे अरविंद केजरीवाल', बैठक के बाद एक सुर में बोले सभी AAP विधायक

बैठक के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि सभी विधायकों ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद भी अरविंद केजरीवाल ही सीएम बने रहें जेल से ही सरकार चलेगी क्योंकि दिल्ली की जनता ने सरकार चलाने का जनादेश दिया है। आतिशी ने कहा कि ईडी ने अगर गिरफ्तार किया तो हम जेल से काम करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 06 Nov 2023 07:57 PM (IST)
Hero Image
सीएम केजरीवाल ने AAP विधायकों की बुलाई बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई। बैठक के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल से मुख्यमंत्री बने रहने का आग्रह किया, चाहे वह गिरफ्तार ही क्यों न हो जाएं।

जेल से काम करने के लिए जाएंगे कोर्ट- आतिशी

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया तो हम जेल से काम करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। आतिशी ने कहा, "कोर्ट से हम परमिशन लेंगे कि कैबिनेट की मीटिंग जेल के अंदर हो सके। जरूरत होगी तो सारे अफसर वहां पर जाएंगे। अगर जरूरत हुई तो हम वहां पर कैबिनेट मीटिंग की फाइल ले जाने की कोर्ट से परमिशन लेंगे। दिल्ली की सरकार अरविंद केजरीवाल जेल से चलाएंगे।"

जनता ने सरकार चलाने का जनादेश दिया- सौरभ भारद्वाज

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन जारी किया था। हालांकि, अरविंद केजरीवाल समन को राजनीतिक रूप से प्रेरित करार देते हुए ईडी के सामने 02 नवंबर को पेश नहीं हुए। अब आप विधायकों की बैठक के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सभी विधायकों ने कहा कि अगर केजरीवाल गिरफ्तार होते हैं तो भी वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे, क्योंकि दिल्ली की जनता ने सरकार चलाने का जनादेश दिया है। 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में अघोषित हेल्थ इमरजेंसी: आंखों में जलन, सांसों पर संकट... स्कूल बंद और सख्त प्रतिबंध; प्रदूषण से हालात चिंताजनक

जेल के अंदर बैठकें करेंगे

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसे लग रहा है कि हम सभी भी जल्द जेल में होंगे। हो सकता है कि आतिशी को जेल नंबर 02 में और मुझे जेल नंबर 01 में रखा जाएगा और हम जेल के अंदर बैठकें करेंगे। खास बात है कि पिछले हफ्ते मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर ईडी ने छापा मारा था। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेता जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले केजरीवाल सरकार का तोहफा, इन 80 हजार कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।