Central Ordinance Row: केजरीवाल को मिला भाकपा का साथ, बोले- केंद्र का अध्यादेश 'सत्ता हड़पना' चाहता है
Central Ordinance Row आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को भाकपा नेता डी. राजा से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने भाकपा नेता से केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 14 Jun 2023 12:14 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के अधिकार को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन जुटा रहे हैं।
इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी. राजा से मुलाकात कर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के अप्रत्यक्ष रूप से हथियाना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों से कहा कि अगर सभी विपक्षी दल साथ आ जाए तो राज्यसभा में हम सरकार को हरा सकते और इस अध्यादेश को कानून बनने से रोका जा सकता है।
वहीं, भाकपा महासचिव डी राजा के साथ बैठक के बाद दिल्ली के सीएम के साथ साझा प्रेस वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने व्यावहारिक रूप से पूरी दिल्ली सरकार को अपने कब्जे में ले लिया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली सरकार की शक्तियों को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ मुख्यमंत्री केजरीवाल लगातार विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं। इससे पहले वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी चीफ शरद पवार और सीपीआइ(एम) महासचिव सीताराम येचुरी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलकर समर्थन मांग चुके हैं।केंद्र सरकार के गौर संवैधानिक अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली की जनता को सभी पार्टियों का साथ मिल रहा है। इस मुद्दे पर समर्थन के लिए आज दिल्ली में CPI महासचिव डी. राजा एवं अन्य CPI नेताओं से मुलाकात की।
केंद्र सरकार के ग़ैर संवैधानिक अध्यादेश के ख़िलाफ़ दिल्ली की जनता को सभी पार्टियों का साथ मिल रहा है। इस मुद्दे पर समर्थन के लिए आज दिल्ली में CPI महासचिव श्री डी. राजा एवं अन्य CPI नेताओं से मुलाक़ात की। https://t.co/XIaJxQjuEy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 14, 2023