रामलला के दर्शन करने जाएंगे अरविंद केजरीवाल, प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर सीएम ने दिया ये जवाब
Ayodhya Ram Mandir अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर कहा कि वह तो आए नहीं लेकिन कोई बात नहीं। मैं अपने माता-पिता धर्म पत्नी और बच्चों के साथ 22 जनवरी के बाद दर्शन करने जाऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद दिल्ली से अयोध्या के लिए और अधिक ट्रेनें चलें।
एएनआई, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भगवान रामलला के दर्शन करने जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि मैं अपने परिवार के साथ अयोध्या भगवान राम के दर्शन करने जाऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हम को कोशिश करेंगे, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद दिल्ली से अयोध्या के लिए और अधिक ट्रेनें चलें।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर बोले सीएम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 22 जनवरी के बाद अयोध्या में भगवान रामलाल के दर्शन करने जाएंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर निमंत्रण के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि उनका कोई लेटर आया था। उसके बाद हमने उनको फोन किया, तो उन्होंने बताया कि कोई फाइनल निमंत्रण देने के लिए उनकी टीम आएगी।
माता-पिता के साथ दर्शन करने जाऊंगा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "वह तो आए नहीं, लेकिन कोई बात नहीं। लेटर में उन्होंने लिखा कि बहुत ज्यादा वीआईपी आएंगे और इसलिए सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एक ही व्यक्ति अलाउड है।" दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपने माता-पिता, धर्म पत्नी और बच्चों के साथ 22 जनवरी (प्राण प्रतिष्ठा समारोह) के बाद दर्शन करने जाऊंगा।सुंदर कांड पाठ के आयोजन में शामिल हुए दिल्ली के सीएम
बता दें कि भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों और देशभर में राममय माहौल के बीच आम आदमी पार्टी ने महीने के दूसरे मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराएगी। इसी को लेकर मंगलवार यानी 16 जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रोहिणी के हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं।
यह भी पढे़ं-
Lok Sabha Elections: AAP-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर कहां तक पहुंची बात? दोनों के लिए कितना जरूरी है गठबंधन
AAP ने I.N.D.I.A के सामने रखी बड़ी शर्त! कांग्रेस के साथ 58 सीटों पर होगी फाइनल बात, बस कुछ घंटों का इंतजार...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।