दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ब्रिटेन में फैले कोरोना के नए वायरस को लेकर जताई चिंता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ब्रिटेन में फैले कोरोना वायरस के घातक नए स्ट्रेन को लेकर चिंता जताई है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ब्रिटेन से आने वाली तमाम अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2020 12:48 PM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। ब्रिटेन में फैले कोरोना वायरस के घातक नए स्ट्रेन ने विश्व के सभी देशों की चिंता बढ़ा दी है। इससे भारत भी अछूता नहीं है। इस नए स्ट्रेन को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ब्रिटेन से आने वाली तमाम अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। दरअसल, केजरीवाल नहीं चाहते हैं कि जो पहले हुआ वही हालात दोबारा पैदा हों। ऐसे में उन्होंने केंद्र से अपील की है कि ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइटों पर रोक लगा दी जाए।
बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस की एक नई किस्म के तेजी से फैलने से लोगों के बीच दहशत पैदा हो गई है। ब्रिटिश सरकार ने शनिवार को लंदन और देश के अन्य हिस्सों में फिर लॉकडाउन लागू कर दिया, क्योंकि इन इलाकों में यह नया वायरस तेजी से फैल रहा था। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि वायरस का यह नया प्रकार सार्स-सीओवी-2 वायरस (कोरोना वायरस) के अन्य प्रकारों से 70 फीसदी अधिक खतरनाक है। ब्रिटेन में हाल के दिनों में सामने आए संक्रमण के नए मामलों के पीछे इसी वायरस का हाथ बताया जा रहा है।
कोरोना से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए सरकार: आदेश गुप्ता
वहीं, भाजपा का कहना है कि केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन खतरा अभी बरकरार है। इसे ध्यान में रखकर दिल्ली सरकार को जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि राजधानी में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की जरूरत है। कोरोना मरीजों के लिए अस्थाई अस्पताल, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अभी भी कोरोना मरीजों के इलाज के अलावा अन्य मरीजों के इलाज या ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं। इस वजह से दूसरी बीमारियों से पीड़ित लोगों को परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है। मरीजों की यह परेशानी दूर होनी चाहिए। ऑपरेशन पर रोक नहीं लगनी चाहिए।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।