दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को हराने की साजिश, वोटर लिस्ट में हेर-फेर कर रही केंद्र; CM आतिशी का गंभीर आरोप
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली में अधिकारियों पर दबाव बनाकर आम आदमी पार्टी के वोट कटवा रही है। उन्होंने कहा कि एक डीएम ने अपने अंतर्गत आने वाले सात सहायक चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उन्हें आम आदमी पार्टी के 20000 वोट काटने हैं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi CM Atishi) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में केंद्र सरकार अधिकारियों पर दबाव बनाकर आम आदमी पार्टी (AAP) के वोट कटवा रही है। उन्होंने बगैर नाम लिए प्रेस वार्ता में कहा कि एक डीएम ने अपने अंतर्गत आने वाले सात सहायक चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उन्हें आम आदमी पार्टी के 20000 वोट काटने हैं।
इन सहायक चुनाव अधिकारियों ने बूथ लेवल अधिकारियों को बुलाकर इस बारे में निर्देश दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि एक एसडीएम ने ही अपने यहां के बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक बुलाकर आम आदमी पार्टी के वोट काटने के लिए कहा है।
केंद्र सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर दिल्लीवालों के वोट काटने की साज़िश पर महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस। LIVE https://t.co/NmRmUtB8oe
— Atishi (@AtishiAAP) November 26, 2024
इलाके में वोट नहीं बनाने का दिया आदेश
इसके साथ यह भी कहा है कि उनके इलाके में कोई नया वोट नहीं बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा दिल्ली में चुनाव नहीं जीत पा रही है। अब उसने केंद्र सरकार को एक लिस्ट दी है, जिसके तहत केंद्र सरकार अधिकारियों पर दबाव बनाकर आम आदमी पार्टी के वोट कटवा रही है।AAP को हराने के लिए बड़ी साजिश
आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को हराने की यह एक बड़ी साजिश है और इसी के तहत गत 28 अक्टूबर को 29 एसडीएम और एडीएम को बदला गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।