Move to Jagran APP

Delhi: सड़कों पर उतरीं 350 नई इलेक्ट्रिक बसें, क्लस्टर में भी होंगी इस्तेमाल; CM केजरीवाल और LG सक्सेना ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली में बुधवार को 350 नई एसी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारी गईं। बंसेरा पार्क में एलजी वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाई। इनमें 300 बसें क्लस्टर व 50 बसें डीटीसी की हैं। इस मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद थे। सरकार 12 मीटर लंबाई वाली बस को 62.7 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करेगी।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Wed, 14 Feb 2024 01:29 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में बुधवार को 350 नई एसी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारी गईं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को 350 नई एसी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारी गईं। बंसेरा पार्क में एलजी वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाई।

इनमें 300 बसें क्लस्टर व 50 बसें डीटीसी की हैं। इस मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद थे। सरकार 12 मीटर लंबाई वाली बस को 62.7 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करेगी।

अब क्लस्टर में भी आरेंज रंग की स्टैंडर्ड फ्लोर नान एसी बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसें लेनी शुरू कर देंगी। इससे बसों की कमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने जा रही है।

इन बसों के उतरने के बाद दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1650 हो गई है। इसमें 100 फीडर बसें भी शामिल हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।