राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले इस खास कार्यक्रम में पहुंचेंगे दिल्ली CM केजरीवाल, अयोध्या से नहीं मिला औपचारिक न्योता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है। वहीं उन्होंने दिल्ली में आयोजित रामलीला भी देखने जाएंगे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया- मैं कल रविवार को रामलीला देखने जाऊंगा। आप भी समय निकालकर सपरिवार जरूर जाएं। इससे पहले उन्होंने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है। इस बीच उन्होंने 22 जनवरी को दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की। वहीं वह दिल्ली में आयोजित रामलीला भी देखने जाएंगे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया- मैं कल रविवार को रामलीला देखने जाऊंगा। आप भी समय निकालकर सपरिवार जरूर जाएं।
मैं कल रविवार रामलीला देखने जाऊँगा। आप भी समय निकालकर सपरिवार ज़रूर जायें। https://t.co/BQKYzD6SBe
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2024
मंत्री आतिशी ने कही ये बातें
आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया- सरकार द्वारा दिल्ली में 3 दिवसीय भव्य श्री रामलीला का मंचन करवाया जा रहा है। आज सौरभ भारद्वाज जी के साथ इसका शुभारंभ किया। प्रभु श्रीराम के जीवन का ये बेमिसाल मंचन हम सभी के लिए धर्म और मर्यादा की राह पर चलने की सीख है। श्रीराम के आदर्शों का पालन करते हुए, केजरीवाल जी के नेतृत्व में हम जनता की सेवा कर रामराज्य का सपना साकार कर रहे है।
ये भी पढे़ं- DU के 12 कॉलेजों में भ्रष्टाचार की होगी जांच, फर्जी नियुक्त कर्मचारियों से वेतन वसूली के भी मंत्री आतिशी ने दिए आदेश
सौरभ भारद्वाज ने भी की घोषणा
सौरभ भारद्वाज ने भी कहा- सरकार द्वारा तीन दिन तक बहुत सुंदर राम लीला का आयोजन किया गया है। 6 दशकों से ज्यादा से श्री राम भारतीय कला केंद्र इस रामलीला का प्राइवेट आयोजन टिकट पर करा रही है। इस बार दिल्ली सरकार द्वारा प्रायोजित ये आयोजन है, जिससे निःशुल्क सभी लोग इसका आनंद उठा सकें। बता दें, रामायण का नाट्य मंचन श्री राम भारतीय कला केंद्र द्वारा किया जा रहा है। यह तीन दिनों 20, 21, 22 जनवरी तक शाम 4 बजे से 7 बजे तक चलेगा।
ये भी पढे़ं- प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली में बंद रहेंगे बूचड़खाने, मीट-मछली की दुकानें भी नहीं खुलेंगी; रेस्तरां में मिलेगा वेज खाना