Move to Jagran APP

Delhi: ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना के बाद सिर्फ हो हल्ला, जमीन पर कुछ नहीं बदला; अब तक इस केस में क्या हुआ?

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के एक महीने बाद भी स्थिति नहीं बदली है। घटना के बाद सिर्फ हो हल्ला हुआ जमीनी स्तर पर कुछ नहीं बदला। अभी भी बेसमेंट से पानी पंप से निकाला जा रहा था। जल निकाली के लिए लाइन डालने के लिए सड़क पर गड्ढे छोड़ दिए।

By Nihal Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 26 Aug 2024 08:31 AM (IST)
Hero Image
बेसमेंट में पानी भरने से हुई थी तीन छात्रों की मौत। फोटो- जागरण
निहाल सिंह, नई दिल्ली। ओल्ड राजेंद्र नगर के बड़ा बाजार रोड पर कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत पर खूब हो हल्ला हुआ, लेकिन घटना को मंगलवार को एक महीने होने जा रहा पर जमीनी स्तर पर कुछ नहीं बदला।

निगम ने अतिक्रमण के नाम पर 100 मीटर हिस्से पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की इतिश्री कर ली। वहां पर लापरवाही का आलम यह है कि जल निकासी की व्यवस्था के नाम पर कुछ पाइप डालने का काम हो रहा जिसके लिए गड्ढे खुले छोड़कर दुर्घटना को दावत दे रहा है।

बाकि अभी भी स्लैब और जल निकासी के लिए जालियां अब अतिक्रमण का शिकार हैं। ड्रेनेज की सफाई के दावे किए गए हैं, लेकिन जब-जब तेज वर्षा होती है इस रोड पर पानी भर जाता है। ऐसे में कोचिंग सेंटर से लेकर इस सड़क पर बने मकानों में भी पानी घुस जाता है।

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट से निकाला जा रहा था पानी

दैनिक जागरण की टीम जब रविवार को बड़ा बाजार रोड की पड़ताल करने पहुंची तो कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल की बेसमेंट से पानी निकाला जा रहा था। चार बार तेज वर्षा हुई है तब बेसमेंट में पानी भरा है।

यहां काम कर रहे कर्मियों ने बताया कि शनिवार से पानी निकालने का कार्य चल रहा है और अब भी छह फिट पानी बेसमेंट में भरा हुआ है। यह निकालने में रातभर का समय लगेगा।

इस मार्ग पर अतिक्रमण की स्थिति यह है कि आमने सामने से आने वाले दो चारपहिया वाहन एक साथ नहीं निकल सकते। सैंकड़ों की संख्या में रेहड़ी पटरी लगी हुई है। इतना ही नहीं कोचिंग सेंटर से लेकर अन्य गतिविधियां अब भी इस रोड पर बेसमेंट में चल रही है।

बेसमेंट में पानी भरने से यहां संचालित हो रहीं किताबों की दुकानों में पानी भर रहा है। जिसकी वजह से उन्हें अब किताबों को सड़क पर सुखाना पड़ रहा है।

छात्रों की बढ़ गई है परेशानी

ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना के बाद बेसमेंट में चल रहे कई कोचिंग सेंटर सील हो गए हैं ऐसे में घटना से जमीनी स्तर पर तो कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन दूर-दराज से यहां पर यूपीएससी की तैयारी के लिए आने वाले छात्रों की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि जो कोचिंग सेंटर सील हुए हैं वह दूसरी जगह पर कक्षाएं दे रहे हैं और वहां पर जाने पर समय लग रहा है।

घटना के बाद लाइब्रेरी सील होने से बेसमेंटे के बाहर चल रहे कई लाइब्रेरी संचालकों ने आपदा में अवसर देखते हुए 4000 रुपये माह की फीस को छह हजार कर दिया है। इससे छात्रों की परेशानी और बढ़ गई है।

जगह-जगह अब भी नालियों पर खड़े होते हैं वाहन

बड़ा बाजार रोड पर अवैध पार्किंग से भी बुरा हाल है। सड़क पर वाहन बड़ी संख्या में खड़े होते हैं। ऐसे में अगर, अचानक तेज वर्षा होने लग जाए तो जल निकासी पर भी समस्या खड़ी हो जाती है।

जब -जब वर्षा होती है तब-तब तक इस सड़क पर पानी भर जाता है। जिसकी प्रमुख वजह इलाका नीचा होना है। शंकर रोड़ से होते हुए और पूसा रोड का पानी भी इसी बड़ा बाजार मार्ग पर इकट्ठा हो जाता है। निगम की यहां पर दो पंप जरुर लगा रखे हैं लेकिन वह भी यहां पर जलभराव रोकने में नाकाम साबित हुए हैं।

ढाई करोड़ रुपये का फंड किया गया है मंजूर

निगम ने इस मार्ग और आस-पास के इलाके में नए सिरे से ड्रेनेज सिस्टम बनाने के लिए ढाई करोड़ रुपये का फंड मंजूर किया है लेकिन अभी उसका काम शुरू नहीं हो पाया है। निगम को मार्च 2025 तक इसका कार्य पूरा करना है। इसके तहत दरियायी नाले की सफाई भी शामिल है। साथ ही सड़क के दोनों ओर बने वर्षा जल निकासी के नाले का भी निर्माण नए सिरे से किया जाना है।

अब तक इस केस में क्या हुआ?

  • निगम ने एक सहायक अभियंता को निलंबित तो एक कनिष्ठ अभियंता को बर्खास्त कर दिया है।
  • हाईकोर्ट के निर्देश पर इस मामले में सीबीआइ की जांच चल रही है।
  • वर्षा के दौरान कोचिंग सेंटर के सामने से गाड़ी निकालने वाले व्यक्ति मानुज कथूरिया को जमानत मिल चुकी है।
  • डीएम ने जांच रिपोर्ट देते हुए एमसीडी को नाले की सफाई न करने के लिए जिम्मेदार बताया गया है।
  • एमसीडी की जांच रिपोर्ट में एमसीडी को जिम्मेदार नहीं ठहराया था बल्कि यहां पर नालियों को ठकने और स्लैब बनाने वाले लोगों को जिम्मेदार बताया था।
  • केंद्र सरकार द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।

शंकर रोड और पूसा रोड का पानी इस इलाके में कोचिंग सेंटर के पास आकर एकत्रित होता है। इसलिए वहां पर पानी निकासी से लिए पंप लगाए गए हैं। वर्षा के समय हमारी टीम वहां मौजूद रहती है साथ ही यह सुनिश्चित करती है कि कोई अन्य व्यक्ति दुर्घटना की चपेट में न आए। साथ ही वहां पर तेजी से पानी निकले इसके लिए भी ड्रेनेज की लाइने बिछाने का कार्य चल रहा है। काम तेजी से करने के आदेश हैं। शेष अतिक्रमण और अन्य कार्यों को भी किए जाने का कार्य प्रगति पर हैं। -अमित कुमार, निदेशक, प्रेस एवं सूचना निदेशालय, एमसीडी

क्या बोले लोग?

सड़क पर कुछ हिस्से में नाले की साफ-सफाई तो हुई है लेकिन इलाके में अब भी कोचिंग सेंटर नियमों की अवेहलना करके चल रहे हैं। इतना ही नहीं इलाके की सड़के खराब हैं गड्ढे हैं जिससे बुजुर्ग गिर रहे हैं। इलाके का स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम बहुत खराब है और सड़क पर वर्षा होने पर पानी भर जाता है। हालांकि कुछ समय बाद वह निकल जाता है लेकिन यह कार्य तो बच्चों की मौत से पहले हो जाना चाहिए था। - डॉ. नीलम महाजन सिंह, स्थानीय निवासी, ओल्ड राजेंद्र नगर

कुछ नहीं बदला बल्कि यहां के छात्रों की समस्याएं बढ़ गई हैं। बेसमेंट में चलने वाली लाइब्रेरी सील होने से दूसरी लाइब्रेरी का रुख बच्चों को करना पड़ रहा है। साथ ही यहां पर किराया इतना महंगा है इस पर भी कोई बंदिश नहीं लग रही है। इस सड़क पर जगह-जगह पड़ी गंदगी भी लोगों को परेशान करती है। -रोहित कुमार, छात्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।