THAR बनी दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे की वजह, पुलिस ने बताया तीन IAS अभ्यर्थियों की मौत का कारण
Old Rajinder Nagar में स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक्शन लिया है। एमसीडी ने ओल्ड राजेंद्र नगर में करीब 13 अवैध कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। शनिवार शाम को राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajinder Nagar) स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी में डूबकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सड़क पर जलभराव के दौरान एक थार गाड़ी के तेज रफ्तार में टर्न लेने के दौरान ही कोचिंग सेंटर के गेट का दरवाजा टूट गया था।
सीसीटीवी से हुई गाड़ी की पहचान
दरवाजा टूटने से बहुत तेज रफ्तार से पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस आया था। पुलिस ने थार के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी से गाड़ी की पहचान की गई है। ये भी पढ़ें-
Delhi Coaching Center Incident: बेसमेंट में स्टोर की अनुमति, लेकिन चल रही थी लाइब्रेरी; हादसे के समय मौजूद थे 35 छात्र
Delhi Coaching Centre Deaths: बेसमेंट में पानी भरते ही चली गई थी बिजली, डूबने से तीनों अभ्यर्थियों की मौत की हुई पुष्टि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।