Move to Jagran APP

Delhi: 'लड़कों ने शिकायत की थी, लेकिन...'; सामूहिक कुकर्म को लेकर DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने पुलिस पर दागे सवाल

रोहिणी स्थित एक सरकारी स्कूल में लड़कों से हुए यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और शिक्षा निदेशालय को नोटिस जारी किया है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा संज्ञान में आया है कि लड़कों ने शिक्षक से शिकायत की थी लेकिन उन्होंने किसी से न कहने को कहा। माता-पिता के घटना संज्ञान में आने पर वे भी प्रधानाचार्य से शिकायत करने गए थे।

By Edited By: Abhi MalviyaUpdated: Mon, 28 Aug 2023 07:48 PM (IST)
Hero Image
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया है। फाइल फोटो
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Crime: दिल्ली में लड़कों के हैवानियत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रोहिणी स्थित एक सरकारी स्कूल में लड़कों से हुए यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और शिक्षा निदेशालय को नोटिस जारी किया है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ''संज्ञान में आया है कि लड़कों ने शिक्षक से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने किसी से न कहने को कहा।''

दिल्ली पुलिस से पूछा ये सवाल

आयोग ने आगे कहा, ''माता-पिता के घटना संज्ञान में आने पर वे भी प्रधानाचार्य से शिकायत करने गए थे। कथित तौर पर उन्होंने भी बात को किसी को न कहने को कहा।'' आयोग ने इस पर नोटिस जारी करते हुए दिल्ली पुलिस से गिरफ्तारियों की स्थिति पूछी है।

प्रधानाचार्य से पूछा ये सवाल

आयोग ने स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है और पूछा है कि क्या कथित तौर पर अधिकारियों को मामले की सूचना नहीं देने के लिए पॉक्सो अधिनियम के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

आदेशों की मांगी प्रति

आयोग ने उपरोक्त मामलों में संबंधित बाल कल्याण समिति द्वारा पारित आदेशों की प्रति मांगी है। इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग ने शिक्षा निदेशालय से मामले में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। आयोग ने यह भी पूछा है कि क्या अधिकारियों को घटनाओं की सूचना नहीं देने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को निलंबित किया गया है।

काउंसलिंग का विवरण भी मांगा

आयोग ने स्कूलों में छात्रों की काउंसलिंग और यौन उत्पीड़न के मामलों की रिपोर्टिंग के लिए विभाग द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देशों का विवरण भी मांगा है। स्वाति मालीवाल ने कहा, “ये बहुत चौंकाने वाली घटनाएं हैं। एक ही स्कूल के छात्रों ने अपने साथियों के साथ यौन उत्पीड़न किया। इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि शिक्षकों और प्रधानाचार्य ने कथित तौर पर छात्रों को चुप रहने के लिए कहा। अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। "

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।