Move to Jagran APP

Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला, कारों में तोड़फोड़

Swati Maliwal दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर के बाहर हमला हुआ है। कारों में तोड़फोड़ की गई है। इसकी जानकारी खुद स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर हमलावर घुस आया और हमला किया।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Mon, 17 Oct 2022 10:48 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला, कारों में तोड़फोड़

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (DCW Chief) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के घर के बाहर हमला हुआ है। कारों में तोड़फोड़ की गई है। गाड़ियों के शीशे चकनाचूर कर दिए गए हैं। इसकी जानकारी खुद स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर के जरिए दी है। राहत की बात ये है कि इस हमले में स्वाती मालीवाल और उनके परिवार के लोग सुरक्षित हैं।

स्वाति मालीवाल की गाड़ियों पर ताबड़तोड़ हमला 

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार की सुबह बताया कि अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी मां दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूंगी नहीं। स्वाति मालीवाल ने कहा कि वे दिल्ली पुलिस में मामले की शिकायत कर रही हैं।

पुलिस ने हमलावर को दबोचा

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला करने वाले आरोपित को उत्तरी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वह मानसिक रोगी है और उसका इलाज में इहबास में चल रहा है। आरोपित की पहचान सचिन उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपित बुराड़ी में डीटीसी डिपो में बतौर इलेक्ट्रीशियन ठेके पर काम करता था और बुराड़ी के नत्थूपुरा में परिवार के साथ रहता है।

स्वाति मालीवाल पर नहीं हुआ हमला

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले यह घर से हाफ पेंट और बनियान में भागा था। आरोपित अपनी बेटियों से परेशान रहता है। सोमवार सुबह आरोपित शख्स स्वाति मालीवाल के घर के बाहर पहुंच गया और इनकी कार का शीशा तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था दीपेंद्र पाठक ने मालीवाल पर किसी तरह के हमले से साफ इनकार किया है।

कुछ दिन पहले मिली थी दुष्कर्म की धमकियां

बता दें कि कुछ दिन पहले ही स्वाति मालीवाल ने बताया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। स्वाति मालीवाल का आरोप है कि जब से उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर और बिग बास प्रतिभागी साजिद खान (Sajid Khan) के खिलाफ आवाज उठाई है, तब से उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धमकियां दी जा रही हैं।

साजिद खान को बिग बास से हटाने की मांग

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने हाल ही में फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) को रियलिटी शो बिग बास (Big Boss) से हटाने की मांग की थी। महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा था कि साजिद खान पर 10 से अधिक महिलाओं के यौन उत्पीड़न और अश्लील व्यवहार का आरोप है। दिल्ली महिला आयोग की अक्ष्यक्ष ने इस मामले को लेकर I&B मंत्री को चिट्ठी भी लिखी है।

Delhi News: दीवार फांदकर मिरांडा हाउस कालेज में घुसे कुछ छात्र, लगाए आपत्तिजनक नारे; वीडियो हुआ वायरल

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मिल रही दुष्कर्म की धमकी, साजिद खान को BIG Boss से बाहर करने के लिए लिखा था पत्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।