Delhi Coronavirus News Update: अस्पतालों में घटा मरीजों का दबाव, 69.54 % बेड खाली
पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे रही थी। दो दिसंबर को संक्रमण दर घटकर पांच फीसद से नीचे आ गई थी। इसके बाद लगातार पांच दिनों तक संक्रमण दर में गिरावट देखा गया।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Wed, 09 Dec 2020 11:20 AM (IST)
नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर में करीब एक फीसद की बढ़ोतरी हुई। इस वजह से संक्रमण दर 3.15 फीसद से बढ़कर 4.23 फीसद हो गई। वहीं, मौजदा समय में अस्पतालों में कुल 18,807 बेड उपलब्ध है। जबकि अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या छह हजार से नीचे आ गई है। अस्पतालों में अभी 5727 मरीज भर्ती हैं। कुछ दिन पहले तक अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या करीब 9500 तक पहुंच गई थी। इस तरह अस्पतालों में मरीजों का दबाव करीब 40 फीसद कम हुआ है। इस वजह से अस्पतालों में अभी 69.54 फीसद बेड खाली है। मौजूदा समय में कोविड केयर सेंटर में 371 व कोविड हेल्थ सेंटर में 115 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 14,279 से घटकर 12,909 हो गई है।
24 घंटे में 75,409 सैंपल की जांच दिल्ली में अब तक कुल 68 लाख 69 हजार 328 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें से पिछले 24 घंटे में 75,409 सैंपल की जांच हुई। इसमें 31,098 सैंपल की आरटीपीसीआर व 44,311 सैंपल की एंटीजन जांच शामिल है। जांच में 4.23 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 3.15 फीसद थी। तब 53,207 सैंपल की जांच हुई थी।
एक सप्ताह में संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे रही थी। दो दिसंबर को संक्रमण दर घटकर पांच फीसद से नीचे आ गई थी। इसके बाद लगातार पांच दिनों तक संक्रमण दर में गिरावट देखा गया। इसके बाद छठे दिन संक्रमण दर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है।
कंटेनमेंट जोन हुए 6365दिल्ली में कंटनेमेंट जोन 6292 से बढ़कर 6365 हो गए हैं। इस तरह 73 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
पिछले आठ दिनों में संक्रमण दर 1 दिसंबर- 6.85 फीसद2 दिसंबर- 5 फीसद3 दिसंबर- 4.96 फीसद 4 दिसंबर- 4.78 फीसद 5 दिसंबर- 4.20 फीसद6 दिसंबर- 3.68 फीसद7 दिसंबर- 3.15 फीसद8 दिसंबर- 4.23 फीसद पिछले माह जब सौ से अधिक अधिक मरीजों की हुई मौत12 नवंबर- 10418 नवंबर- 13120 नवंबर- 118
21 नवंबर- 11122 नवंबर- 12123 नवंबर- 12129 नवंबर- 108Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।