Move to Jagran APP

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 123 नए मामले, चार मरीजों की मौत

राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 0.26 फीसद से घटकर 0.19 फीसद पर आ गई है। इस वजह से 63 हजार से अधिक सैंपल की जांच होने के बावजूद शनिवार को 123 नए मामले सामने आए और 151 मरीज ठीक हुए।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 07 Feb 2021 06:10 AM (IST)
Hero Image
संक्रमण दर 0.26 फीसद से घटकर हुई 0.19 फीसद

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 0.26 फीसद से घटकर 0.19 फीसद पर आ गई है। इस वजह से 63 हजार से अधिक सैंपल की जांच होने के बावजूद शनिवार को 123 नए मामले सामने आए और 151 मरीज ठीक हुए। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई।

पिछले 24 घंटे में 151 मरीज हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना से कुल छह लाख, 35 हजार, 916 लोग पीड़ित हो चुके हैं। इनमें से छह लाख, 23 हजार, 865 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98.10 फीसद है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 10,877 हो गई है। इस वजह से कोरोना से मृत्यु दर 1.71 फीसद है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1206 से घटकर 1174 हो गई है। इनमें से 562 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 15 व कोविड हेल्थ सेंटर में तीन मरीज भर्ती हैं।

होम आइसोलेशन में हैं 471 मरीज

कोरोना के मामलों में कमी आने के बावजूद पिछले दो दिनों में होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। चार फरवरी को होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 400 से घटकर 397 हो गई थी। मौजूदा समय में 471 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जबकि एक दिन पहले 452 मरीज होम आइसोलेशन में थे। इस तरह पिछले दो दिनों में होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 74 बढ़ गई है।

24 घंटे में 63,322 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 10 लाख 90 हजार 914 सैंपल की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 63,322 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें से 0.19 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। एक दिन पहले संक्रमण दर 0.26 फीसद थी।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।