Move to Jagran APP

संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत, शराब घोटाले में फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत

संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को दिल्ली की अदालत से राहत नहीं मिली। गुरुवार को दिल्ली कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 19 मार्च तक बढ़ा दी है। इससे पहले 02 मार्च को कोर्ट में पेशी के बाद सात मार्च तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई थी। बता दें कि शराब घोटाले के बाद मामले में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

By Jagran News Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Thu, 07 Mar 2024 04:54 PM (IST)
Hero Image
संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत
एएनआई, नई दिल्ली। संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को दिल्ली की अदालत से राहत नहीं मिली। गुरुवार को दिल्ली कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 19 मार्च तक बढ़ा दी है। इससे पहले 02 मार्च को कोर्ट में पेशी के बाद सात मार्च तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई थी।

गुरुवार को दिल्ली की कोर्ट में दोनों को पेश किया था, इस पर विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी। बता दें कि ईडी ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि मामला महत्वपूर्ण चरण में है और अगर रिहा किया गया तो आरोपी जांच में बाधा डाल सकते हैं। 

आरोपी अपना रहे हैं हथकंडे

ध्यान देने वाली बात है कि ईडी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली की अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी कार्रवाई में देरी करने के हथकंडे अपना रहे हैं। ईडी ने हिरासत की अवधि के दौरान पूछताछ की कार्रवाई की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग सहित सीसीटीवी फुटेज की एक प्रति की मांग करने वाले आरोपियों के आवेदन का विरोध करते हुए यह बात कही।

एजेंसी ने कहा कि आरोपी बिना कोई ठोस कारण बताए फुटेज मांग रहे थे, जो मामले के मौजूदा चरण में स्वीकार्य नहीं है। ईडी के रुख का एक आरोपी की ओर से पेश वकील नितेश राणा ने विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी अपने तुच्छ आवेदन के साथ मामले में जांच की प्रक्रिया को छोड़ना चाहता है।

पिछले साल हुई थी गिरफ्तारी

मनीष सिसोदिया को दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने भी सिसोदिया की गिरफ्तारी की थी। वहीं, संजय सिंह को पिछले साल ईडी ने गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- 

हिंदू शरणार्थियों पर दिल्ली में 'जंग', AAP का आरोप- पाकिस्तान से आए हिंदुओं के घर तोड़ रहे LG

सीएम केजरीवाल ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक, बिजली सब्सिडी पर बड़ा फैसला ले सकती है दिल्ली सरकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।