Wrestler Sagar Dhankhar Murder: कोर्ट ने 25 जून तक बढ़ाई सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत
Junior wrestler Sagar Dhankhar murder case हरियाणा के रहने वाले जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में मुख्य आरोपित सुशील कुमार बाहरी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए न्यायिक हिरासत में 25 जून तक बढ़ा दी है।
By Jp YadavEdited By: Updated: Fri, 11 Jun 2021 03:36 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में मुख्य आरोपित सुशील कुमार बाहरी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए न्यायिक हिरासत में 25 जून तक बढ़ा दी है। दो बार का ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। इस बीच छत्रसाल स्टेडियम में 4-5 मई की रात को सागर धनखड़ हत्याकांड में जांच जारी है। इसी कड़ी में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के एक और करीबी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 23 साल के पहलवान सागर की हत्या में आरोपित अनिरुद्ध शामिल भी है। 4-5 मई की रात सुशील कुमार के साथ अनिरुद्ध भी सागर के साथ मारपीट करने के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस काफी समय से इसकी तलाश में थी। छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड में दिल्ली पुलिस अब तक कई गिरफ्तारियां कर चुकी है।
यह भी पता चला है कि अनिरुद्ध और उसका पिता पहलवान हैं। दिल्ली पुलिस के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज में सागर की बुरी तरह पिटाई के दौरान अनिरुद्ध को भी देखा जा सकता था। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, घटनास्थल पर कुछ लोग जमीन पर पड़े सागर धनखड़ी की पिटाई कर रहे हैं। फुटेज से साफ पता चलता है कि सागर राणा की हत्या में कई पहलवान शामिल थे।मामूली झगड़े में हुई थी सागर धनखड़ की हत्या
4-5 मई की रात छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़ा हो गया था। घायल पहलवानों को सिविल लाइंस के ट्रामा सेंटर ले जाना पड़ा, जहां एक पहलवान, पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन सागर राणा ने दम तोड़ दिया था। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की कड़ी में हरियाणा के झज्जर के 24 वर्षीय प्रिंस दलाल को डबल बैरल लोडेड बंदूकों के साथ मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सुशील कुमार समेत ज्यादातर आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।