इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक यासीन भटकल ने मां से मिलने के लिए मांगी कस्टडी पैरोल, कोर्ट ने पुलिस से मांगा जवाब
Yasin Bhatkal News इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक यासीन भटकल ने हिरासत पैरोल की मांग करते हुए याचिका दायर की है। तिहाड़ जेल में बंद भटकल ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए पैरोल मांगा है। हाल ही में उनकी मां की हृदय संबंधी सर्जरी हुई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मंगलवार तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने के आरोपी इंडियन मुजाहिदीन (Indian Mujahideen) के संस्थापक यासीन भटकल की याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस ने जवाब मांगा है। यासीन ने याचिका दायर कर हिरासत पैरोल की मांग की है।
तिहाड़ सेंट्रल जेल में बंद यासीन ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए हिरासत पैरोल का अनुरोध किया है। उसने याचिका में कहा है कि हाल ही में उसकी मां की हृदय संबंधी सर्जरी हुई है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मंगलवार तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
यासीन पर क्या हैं आरोप
यासीन भटकल आतंकवाद पर का आरोप है। 2012 में भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने और सितंबर 2008 में दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से जुड़ा एक मामला भी शामिल है। इन धमाकों में 26 लोगों की जान गई थी और 135 लोग घायल हुए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।