Delhi में मास्क लगाएं या नहीं? 2 करोड़ लोगों के साथ अधिकारियों को भी है भ्रम, जानें- दिल्ली मेट्रो में नियम
Delhi Mask Challan देश की राजधानी दिल्ली में फेस मास्क नहीं लगाने पर चालान की एवज में 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाए या फिर नहीं? एक आदेश नहीं आने के कारण इसको लेकर भ्रम बरकरार है।
By Jp YadavEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2022 10:01 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। दिल्ली में काफी दिनों से 24 घंटे के दौरान 100 से भी कम कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच दिल्ली में कोरोना वायरस के मद्देनजर फेस मास्क लगाने या फिर नहीं लगाने को भ्रम बना हुआ है, क्योंकि इस बाबत कोई स्पष्ट आदेश सामने नहीं आया है।
डीडीएमए की बैठक में प्रस्ताव हो चुका है पास
सितंबर के अंतिम सप्ताह में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की एक अहम बैठक में फेस मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माना खत्म करने का प्रस्ताव पास हुआ था। इस बाबत आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी की जानी थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है।
नहीं किया जा रहा मास्क नहीं पहनने पर चालान
दिल्ली सरकार ने फेस मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का चालान खत्म करने की अधिसूचना जारी नहीं की है, ऐसे में इसका उल्लंघन करने पर चालान काटा चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। इसके उलट, कई जिला अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने वालों का 500 रुपये का चालान जारी करना पूरी तरह से बंद कर दिया है, जबकि कुछ अन्य ने इसे लागू करने में ढील दी है।कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद लिया फैसला
वहीं, मास्क को खत्म करने का आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा पिछले महीने हुई अपनी बैठक में कोविड मामलों में गिरावट के बीच 30 सितंबर के बाद फेस मास्क पहनने से दूर करने का निर्णय लेने के बाद आया था।दिल्ली राजस्व विभाग (Delhi Revenue Department) के एक अधिकारी ने कहा कि बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने डीडीएमए को सूचित किया था कि सरकार ने महामारी अधिनियम के प्रावधानों को लागू किया था और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया था, यह 30 सितंबर को खत्म हो गया। उधर, राजस्व विभाग के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मास्क हटाने का आदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया जाएगा और फाइल चल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।