Delhi Crime: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी करने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़
नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी करने वाले एक सिंडिकेट का स्पेशल सेल ने भंडाफोड़ किया है। आरोपितों में कर्दमपुरी के फैजान बेग (23) उप्र के कासगंज के राशिद (26) और बाबा खड़ग सिंह मार्ग की रेखा (29) शामिल हैं। आरोपितों के पास से ट्रामाडोल की 144904 गोलियां अल्प्राजोलम की 52200 गोलियां कोडीन बेस्ड सिरप की 348 बोतलें और पेंटाजोसाइन के 1600 इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 14 Oct 2023 05:35 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी करने वाले एक सिंडिकेट का स्पेशल सेल ने भंडाफोड़ किया है। आरोपितों में कर्दमपुरी के फैजान बेग (23), उप्र के कासगंज के राशिद (26) और बाबा खड़ग सिंह मार्ग की रेखा (29) शामिल हैं। आरोपितों के पास से ट्रामाडोल की 1,44,904 गोलियां, अल्प्राजोलम की 52,200 गोलियां, कोडीन बेस्ड सिरप की 348 बोतलें और पेंटाजोसाइन के 1600 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये कीमत है।
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, सुनील कुमार और नीरज कुमार को फैजान बेग और उसके सहयोगी जुबेर के ड्रग सिंडिकेट का पता चला। जांच में पता चला कि यह गिरोह एनसीआर समेत कई राज्यों में प्रतिबंधित दवाओं की खरीद-फरोख्त करते हैं। पुलिस टीम को छह अक्टूबर को फैजान बेग के प्रतिबंधित दवाओं के साथ ईस्ट आफ कैलाश इलाके में आने की सूचना मिली।
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके किराए पर लिए आटो रिक्शा में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाइयां बरामद की गईं। इसके बाद कर्दमपुरी स्थित आरोपित के घर से भारी मात्रा में दवाएं बरामद की गईं। जांच के दौरान आरोपित के सहयोगी जुबैर और रेखा का पता चला। उसके बाद रेखा और जुबैर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।