Delhi Crime: शास्त्री पार्क में लूट का CCTV वीडियो आया सामने, बदमाशों ने दुकान मालिक के पैर में मारी गोली
Delhi Crime सोमवार देर रात शास्त्री पार्क में हुई एक दुकान से लूट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाश दुकानदार के पैर में गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 17 Jan 2023 11:34 AM (IST)
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं। बदमाशों में सोमवार देर रात शास्त्री पार्क इलाके में मनी ट्रांसफर की दुकान चलाने वाले शख्स के साथ लूटपाट को अंजाम दिया था, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपनी दुकान को बंद करने की तैयारियां कर रहा है और रुपयों से भरे अपने बैग को दुकान के बाहर बने एक गेट पर टांग देते। इसके बाद वहां दो बाइक सवार व्यक्ति पहुंचे हैं, जिसमें से एक दुकान मालिक से बात करने लगता है तो दूसरा वहां टंगे बैग को लेकर फरार हो जाता है।
वहीं, वीडियो में दुकान मालिक बदमाशों के पीछे भागता है, लेकिन पैर में गोली लगने के बाद वह हताश होकर पड़ोसी की दुकान के आगे बैठ जाता है।
यहां देखें वीडियो
#WATCH शास्त्री पार्क इलाके में कल रात 11 बजे एक मनी ट्रांसफर की दुकान चलाने वाले शख्स के साथ लूटपाट हुई। वह दुकान बंद कर रहा था उसी दौरान बाइक पर 2 बदमाश आए, बैग छीना और पैर में गोली मारकर भाग गए। FIR दर्ज की गई है: दिल्ली पुलिस
(सोर्स: पुलिस ने CCTV फुटेज की पुष्टि की है) pic.twitter.com/Qr7Y60dk3V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2023
रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश
शास्त्री पार्क इलाके में हुई इस लूटपाट की घटना के वीडियो को समाचार गोली मारकर दिया लूट को अंजाम एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। एजेंसी ने वीडियो शेयर कर लिखा, शास्त्री पार्क इलाके में कल रात 11 बजे एक मनी ट्रांसफर की दुकान चलाने वाले शख्स के साथ हुई लूटपाट।मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
रिपोर्ट की मानें तो बदमाशों ने दुकान मालिक के पैर में गोली मारी दी, जिसके बाद वह रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।