Delhi Crime: जिम मालिक ने नीरज बवाना के नाम पर मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पकड़े गए तो सामने आई सच्चाई, पुलिस हैरान
Delhi Crime गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर मांगी थी रंगदारी कर्ज में डूबा है आरोपित कर्ज अदा करने के लिए रची थी साजिश अपने रिश्तेदार को फोन कर मांगी थी रंगदारी। पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो हुआ खुलासा।
By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2022 09:00 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Crime: बाहरी जिला वाहन चोरी निरोधक दस्ता पुलिस ने गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान पंकज व शशि के रूप में हुई। आरोपित ने रंगदारी मांगने के लिए हरियाणा में दो मोबाइल झपटे थे। इनके पास से एक मोबाइल फोन व एक कार बरामद हुई है।
मास्टरमाइंड पंकज जिम मालिक है और कोरोना संकट के बीच कर्ज में डूबने के बाद नुकसान की भरपाई के लिए उसने अपने रिश्तेदारों से पैसे लेने की साजिश रची थी। इन दोनों की गिरफ्तारी से तीन मामले सुलझने का दावा पुलिस कर रही है। इसमें एक प्राथमिकी पश्चिम विहार ईस्ट व दो गुरुग्राम में दर्ज है। पुलिस मामले में तीसरे आरोपित संजू की तलाश कर रही है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि 24 अगस्त को पश्चिम विहार ईस्ट थाना क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार नागवान ने पुलिस को बताया कि गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर एक करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की जा रही है। ये फोन काल भारत के नंबर के साथ ही अन्य देशों के नंबर से आ रहे हैं। इसके बाद राजकुमार के घर पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के साथ टीम छानबीन में जुट गई। यहां के नंबर की जांच के दौरान पुलिस को पता चला दोनों नंबर हरियाणा के धारुहेड़ा में अलग-अलग समय झपटे गए थे।
एक मोबाइल को स्विफ्ट सवार बदमाशों ने छीना था तो वहीं दूसरे मोबाइल को नेक्सान कार सवार बदमाशों ने झपट लिया था। छानबीन के दौरान टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपित पंकज की पहचान कर ली गई। इसके बाद आरोपित के खातों की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी टीम को मिली। इसके बाद हरियाणा के जिला रोहतक में पुलिस टीम ने छापेमारी कर पंकज को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नेक्सान कार भी पुलिस ने जब्त कर ली।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि कोरोना संकट के बीच उसपर 90 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। इससे वह परेशान रहने लगा था। कर्ज उतारने के लिए उसने अपने साथी शशि व संजू के साथ मिलकर गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर रंगदारी वसूलने की योजना बनाई। इसके लिए उसने अमीर लोगों की सूची बनाई जिसमें उसके रिश्तेदार भी शामिल थे।
उसने पहले अपने आइफोन में ग्लोबल वायस काल इंस्टाल किया और अपने रिश्तेदार राजकुमार को फोन किया। बाद में उसे लगा कि अगर वह अपने फोन से रंगदारी मांगेगा तो पुलिस उसे पकड़ लेगी। इसके बाद रंगदारी मांगने के लिए दो फोन झपट लिए। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने शशि को गिरफ्तार कर लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।