Move to Jagran APP

Delhi Crime: NCR से महंगी कारें चुराकर दूसरे राज्यों में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 12 आपराधिक मामलों का खुलासा

एनसीआर से महंगी कारें चुराकर पंजाब हरियाणा अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों में बेची जा रही हैं। दिल्ली के द्वारका जिले की एंटी आटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) ने अरुणाचल प्रदेश और पंजाब में सिलसिलेवार छापेमारी कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनसे छह महंगी कारें तीन दोपहिया व अन्य सामान बरामद किया है।

By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Wed, 25 Oct 2023 07:08 AM (IST)
Hero Image
NCR से महंगी कारें चुराकर बेचने वाला गिरोह गिरफ्तारी। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एनसीआर से महंगी कारें चुराकर पंजाब, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों में बेची जा रही हैं। चोरी की गाड़ियों का खरीदार अरुणाचल प्रदेश से बताता है कि उसे कौन-सी गाड़ी चाहिए। आर्डर मिलते ही गिरोह के बदमाश वैसी गाड़ी चुराकर उसके पास पहुंचा देते हैं।

दिल्ली के द्वारका जिले की एंटी आटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) ने अरुणाचल प्रदेश और पंजाब में सिलसिलेवार छापेमारी कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनसे छह महंगी कारें, तीन दोपहिया व अन्य सामान बरामद किया है।

12 आपराधिक मामले को सुलझा

बदमाशों की पहचान हरियाणा के हिसार के आजाद नगर के तरुण उर्फ मीनू, करनाल के घरौंदा के सोनू, बहादुरगढ़ के परीक्षित मलिक, उत्तम नगर के साहिल पाहुजा उर्फ सैम और अरुणाचल प्रदेश के परशांग तवांग के रूप में हुई है। सोनू, साहिल और तरुण उर्फ मीनू पहले भी चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं। नोएडा व अरुणाचल प्रदेश पुलिस भी उन्हें पहले गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से 12 आपराधिक मामलों को सुलझा लिया गया है।

एएटीएस के प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने कार चोरी की सभी घटनाओं का मौके पर जाकर निरीक्षण किया व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। वाहन चोरों का पता लगाने के लिए स्थानीय मुखबिरों को भी सक्रिय किया। छह अक्टूबर को पुलिस को जानकारी मिली कि चार कुख्यात वाहन चोर चोरी की कार बेचने के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ आए हैं।

पुलिस ने बिछाया जाल

इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर चारों बदमाश- तरुण, सोनू, परीक्षित मलिक व साहिल पाहुजा को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह फार्च्यूनर कार में बैठकर कहीं निकलने वाले थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि वह एनसीआर से महंगी कारें चोरी करते हैं। वह ज्यादातर फार्च्यूनर, इनोवा और ब्रेजा कार को निशाना बनाते थे। चोरी की कारों को वह अरुणाचल प्रदेश के इटानगर और पंजाब के पटियाला में बेचते थे।

साहिल पाहुजा ने बताया कि वह परीक्षित के माध्यम से मीनू के संपर्क में आया और चोरी की कारों की खरीद-बिक्री में शामिल हो गया। वह चोरी की गाड़ियों को अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में बेचता था। बदमाशों के दावों के अनुसार पुलिस की टीम ने अरुणाचल प्रदेश पहुंचकर वहां की पुलिस के साथ छापेमारी की तो चोरी की गाड़ियां खरीदने वाले परशांग तवांग को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ेंः  Hapur Crime: बाइक टकाने के बाद कहासुनी, फिर हुआ खूनी संघर्ष; पीट-पीटकर युवक की हत्या, गांव में तनाव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।