Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Swati Maliwal: कार चालक ने DCW चीफ स्वाति मालीवाल को 10-15 मीटर तक घसीटा, खिड़की में फंसा था हाथ

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। स्वाति मालीवाल को कार से 10-15 मीटर तक घसीटा गया है। यह घटना एम्स के सामने हुई थी। जानकारी के मुताबिक स्वाति मालीवाल का हाथ कार की खिड़की में फंस गया था। (सांकेतिक तस्वीर)

By AgencyEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 19 Jan 2023 03:06 PM (IST)
Hero Image
जानकारी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल का हाथ कार की खिड़की में फंस गया था।

नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दिल्ली एम्स के सामने स्वाति मालीवाल को एक कार सवार ने करीब 15 मीटर तक घसीटा। कार सवार ने स्वाति मालीवाल को गलत इशारे किए। इसके बाद स्वाति मालीवाल का हाथ कार की खिड़की में फंस गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। 

मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

मामले को लेकर डीसीपी चंदन सिंह ने बताया कि हौज़ खास थाने से एक कॉल आया था। एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा। पुलिस ने बताया कि आरोपित की उम्र 47 वर्ष है और उसने शराब का सेवन किया था। मामले को लेकर FIR भी दर्ज हो चुकी है। इसी दौरान पुलिस ने बताया कि जिस महिला के साथ बदसलूकी हुई है, वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल है। 

पुलिस ने बताया कि वह कोटला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत आने वाले एम्स के गेट नंबर 2 पर अपनी टीम के साथ खड़ी थी। पुलिस के अनुसार, जब वह फुटपाथ पर खड़ी थी, तब एक सफेद रंग की कार उनके पास आई, जिसके चालक ने उन्हें कहा कि वह कार के अंदर बैठ जाए।

डीसीपी चौधरी ने कहा कि जब का स्वाति ने मना कर दिया और कार की साइड विंडो के पास गई, तो चालक ने कार का कांच बंद कर दिया। इसी दौरान स्वाति मालीवाल का हाथ विंडो में फंस गया और वह 10-15 मीटर तक घसीटती चले गई।

स्वाति मालीवाल ने सुनाई आपबीती

मामले को लेकर स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर अपनी आपबीती सुनाई है। उन्होंने कहा, ''कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।''

यह भी पढ़ें- Delhi: स्वाति मालीवाल की बढ़ी मुश्किलें, DCW की नियुक्तियों में गड़बड़ी मामले में आरोप तय; तीन और भी शामिल

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें