Move to Jagran APP

दिल्ली-NCR के लोगों के लिए गुड न्यूज, सिर्फ दो घंटे में पहुंचेंगे देहरादून; मोदी सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा

Delhi Dehradun Expressway Construction केंद्र की मोदी सरकार जल्दी ही एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। अब दिल्ली से देहरादून का सफर बहुत आसान होने वाला है। दिल्ली से देहरादून सिर्फ दो घंटे में पहुंच जाएंगे। जल्दी ही दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) शुरू हो जाएगा।

By GeetarjunEdited By: Updated: Wed, 17 Aug 2022 04:28 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की डाटकाली सुरंग का हुआ निर्माण (फोटो क्रेडिट- नितिन गडकरी ट्विटर)।
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र की मोदी सरकार जल्दी ही एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। दिल्ली से देहरादून का सफर बहुत आसान होने वाला है। दोनों शहरों के बीच की दूरी अब दो घंटे रह जाएगी। जल्दी ही दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) शुरू हो जाएगा।

न्यूज एजेंसी आइएएनएस के अनुसार, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम आखिरी चरण में है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बड़ी सफलता हासिल कर ली है। डाटकाली में बहुप्रतीक्षित नई टनल के दोनों सिरे मिल गए हैं।

ये भी पढ़ें- Noida: दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा तक Uber ने वसूला 3000 रुपये किराया, युवक ने ट्विटर पर सुनाया दर्द

एशिया का सबसे ऊंचा गलियारा बन रहा

परियोजना के आखिरी खंड में 20 किमी का भाग राजा जी नेशनल पार्क के पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र से होकर गुजरता है, जहां एशिया का सबसे लंबा ऊंचा वन्यजीव गलियारा बनाया जा रहा है। इसकी लंबाई 20 किमी है। इसी में 340 मीटर लंबी डाटकाली सुरग (Daat Kali Tunnel) भी शामिल है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से साझा की तस्वीर

केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर ट्विटर पर अपडेट भी साझा किया है। उन्होंने टनल (सुरंग) की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि एक्सप्रेसवे का निर्माण। साथ ही कहा कि सुरंग का उद्देश्य आसपास के वन्यजीवों की रक्षा करना है।

ये भी पढ़ें- Shrikant Tyagi Case: बदसलूकी का शिकार पीड़िता का श्रीकांत त्यागी को जवाब, बोलीं- बहन कहने से काम नहीं चलेगा, जाति पर भी आया बयान

दिल्ली से देहरादून दो से ढाई घंटे में पहुंच सकेंगे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की नई डाटकाली सुरंग का निर्माण एक बार पूरा हो जाने पर दिल्ली से देहरादून की दूरी 6 घंटे की जगह दो से ढाई घंटे (02:00-02:30 घंटा) की हो जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली से हरिद्वार के बीच की दूरी 5 घंटे की जगह दो घंटे रह जाएगी।

Koo App
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना के तीव्र निर्माण कार्य से विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। जल्द ही ये एक्सप्रेस-वे उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से केंद्र सरकार का सहृदय आभार! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन एवं माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के नेतृत्व में पूरे देश में सड़क एवं परिवहन के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है, जिसका शानदार उदाहरण उत्तराखण्ड की रोड कनेक्टिविटी भी है। - Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 17 Aug 2022

आर्थिक रूप से होगा जरूरी

यह एक्सप्रेसवे दिल्ली देहरादून आर्थिक गलियारा का हिस्सा है, जिसके 2024 मार्च में पूरा होने की संभावना है। प्रोजेक्ट का आखिरी खंड पूरा होने के बाद देहरादून नई डाटकाली देवी सुरंग के जरिए दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा।

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर ना हो कन्फ्यूज, जानिए 18 और 19 अगस्त में किस दिन लगाएं लडडू गोपाल को भोग

ये भी पढ़ें- 

2024 तक बनेंगे ग्रीन एक्सप्रेसवे

मंत्रालय का कहना है कि 2024 से पहले 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बनाए जाएंगे, जो यात्रा के समय को काफी कम कर देंगे। एक बार राजमार्ग बनने के बाद, दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से हरिद्वार, दिल्ली से जयपुर तक की यात्रा में केवल दो घंटे लगेंगे। जबकि दिल्ली से चंडीगढ़ में 2.30 घंटे, दिल्ली से अमृतसर चार घंटे का समय लगेगा। वहीं, दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंच जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।