Delhi Dengue Alert: बारिश और जलभराव ने बढ़ाई एक और परेशानी, दिल्ली में 2017 के बाद से पहली बार डेंगू का खतरा बढ़ा
Delhi Dengue Cases बारिश और जलभराव को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अब डेंगू मलेरिया के खतरे की चिंता सताने लगी है। दिल्ली एनसीआर में पहले से ही डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से डेंगू के केस बढ़ रहे हैं।
By AgencyEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 23 Sep 2022 02:53 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों ने से बारिश हो रही है। जिससे जगह जगह जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन और तेज बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी (IMD) ने दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। बारिश और जलभराव को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अब डेंगू, मलेरिया के खतरे की चिंता सताने लगी है। दिल्ली एनसीआर में पहले से ही डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से डेंगू के केस बढ़ रहे हैं।
नयूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ सप्ताह में दिल्ली में डेंगू के तेजी से बढ़ेंगे। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार (Senior Consultant) डॉ सुरनजीत चटर्जी ने बताया कि दिल्ली में बारिश हो रही है, इसलिए अगले कुछ हफ्तों में डेंगू के मामले बढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IMD Rain Alert: भारी बारिश के चलते नोएडा-गाजियाबाद में बंद रहेंगे स्कूल, गुरुग्राम में Work from Home करने की दी गई सलाह
डॉक्टर ने दी ये सलाह
अभी तक मामले गंभीर नहीं हैं और आईसीयू में देखभाल की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू केसों के जल्दी प्रबंधन में काम कर रहा है। डॉ चटर्जी ने पूरी बाजू के कपड़े पहनने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि घर के आसपास जलभराव या पानी जमा न होने दें।
2017 के बाद से पहली बार मिले सबसे ज्यादा डेंगू मरीज
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के 396 मामले सामने आए हैं। 17 सितंबर तक इस महीने में ही डेंगू के कुल 152 मामले दर्ज किए गए, जबकि पूरे अगस्त महीने में डेंगू के 75 मामले सामने आए। 2017 के बाद से 1 जनवरी से 17 सितंबर की अवधि के दौरान दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की ये संख्या सबसे अधिक है। उस समय डेंगू के 1,465 केस मिले थे।
ये भी पढ़ें- Noida: ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में 9वीं मंजिल से गिरा शख्स, घर में रहता था अकेले; मौके पर मौत
राहत की बात यह है कि इस साल अभी तक डेंगू से किसी की भी मौत नहीं हुई है। इसके अलावा मलेरिया के 92 और चिकनगुनिया के 17 मामले सामने आए हैं। एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में मलेरिया के 43 और चिकनगुनिया के 3 केस मिले हैं। इससे पहले जून में दिल्ली में डेंगू के 32 मामले सामने आए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।