Delhi Dengue Cases: दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ा, अब तक सामने आए 917 मामले
दिल्ली में डेंगू के मामलों में इस साल गिरावट देखी गई है। दिल्ली नगर निगम (MCD) के सतर्क और निरंतर प्रयासों के कारण जनवरी से 14 सितंबर तक डेंगू के कुल 917 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 2264 मामले सामने आए थे। इस साल डेंगू जांच की पॉजिटिविटी दर भी 18 प्रतिशत है जो पिछले साल 56 प्रतिशत थी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। महापौर डॉ. शैली ओबेराय ने बुधवार को मच्छर जनित बीमारियों से निपटने के लिए दिल्ली नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। महापौर ने कहा कि नगर निगम के सतर्क एवं सतत प्रयासों के कारण इस वर्ष जनवरी से 14 सितंबर तक डेंगू के कुल 917 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 2,264 मामले दर्ज किए गए थे।
इस वर्ष जनवरी से 14 सितंबर तक डेंगू जांच की पाजिटिविटी दर 18 प्रतिशत है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में यह 56 प्रतिशत थी। सेंट्रल जोन में इस वर्ष जनवरी से 14 सितंबर तक डेंगू के कुल 82 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 269 मामले दर्ज किए गए थे।
सिटी एसपी जोन में 39 मामले, सिविल लाइंस जोन में 52 मामले, साउथ जोन में 100 मामले करोल बाग में अब तक 86 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में सिटी एसपी जोन में 106, सिविल लाइंस जोन में 112, साउथ जोन में 314 और करोल बाग में 205 मामले दर्ज किए गए थे।
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया रोकने का अभियान तेज
महापौर ने कहा कि एमसीडी ने राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों (वीबीडी) के प्रसार को रोकने और नियंत्रित करने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। घर-घर जाकर जांच में 2.69 करोड़ से अधिक घरों का दौरा किया गया, जिसमें 1,77,720 घरों में मच्छरों के प्रजनन स्थल पाए गए।प्रजनन स्थलों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और घर के मालिकों को स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी व्यवहारों के बारे में शिक्षित किया गया। डीएमसी अधिनियम के तहत मलेरिया और अन्य वेक्टर जनित रोग उपनियमों के प्रविधान के तहत 106050 कानूनी नोटिस, 36008 चालान और 8639 जुर्माने लगाए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।