Delhi: दूसरी बार सेवानिवृत्त हुए इहबास के डॉ. निमेष जी देसाई, फिर मिला सेवा विस्तार
12 सालों से निमेष देसाई इहबास के निदेशक बने हुए हैं। हालांकि वह दो बार सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं। दूसरी बार पिछले महीने ही सेवानिवृत्त हुए हैं लेकिन उन्हें छह माह का विस्तार मिल गया है। इस संबंध में इहबास प्रबंधन ने ही आदेश जारी किया है।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 12 Nov 2020 09:06 AM (IST)
नई दिल्ली [स्वदेश कुमार]। ऐसा लगता है कि मानव व्यवहार व संबद्ध विज्ञान संस्थान (इहबास) और डॉ. निमेष जी देसाई एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। पिछले करीब 12 सालों से वह इहबास के निदेशक बने हुए हैं। हालांकि वह दो बार सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं। दूसरी बार पिछले महीने ही सेवानिवृत्त हुए हैं, लेकिन उन्हें छह माह का विस्तार मिल गया है। इस संबंध में इहबास प्रबंधन ने ही आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि डॉ. निमेष जी देसाई छह माह या नया निदेशक आने तक निदेशक का पद संभालेंगे। यह आदेश यहां के उन प्रोफेसरों को नागवार गुजर रही है जो निदेशक बनने की दौड़ में हैं।
दरअसल, डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष है और 62 साल के बाद वह किसी प्रशासनिक पद पर नहीं रह सकते हैं। वहीं, 65 वर्षीय डॉ. निमेष जी देसाई अभी तक इस पद पर बने हुए थे। दरअसल तीन साल पहले सेवानिवृत्त होकर वह इस पद से हट गए थे। करीब सालभर यह पद जीटीबी अस्पताल के तत्कालीन निदेशक डॉ. सुनील कुमार के पास रहा, लेकिन इसके बाद सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह इहबास के निदेशक के लिए नए नियम तय किए। इसमें निदेशक की अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष की गई।
बता दें कि 19 अक्टूबर को डॉ. निमेष जी देसाई 65 साल के हो गए। इसके बाद यहां के कुछ प्रोफेसरों को उम्मीद थी कि अब उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिल सकता है, लेकिन हाल ही में अस्पताल के संयुक्त निदेशक डॉ. वीकेएस गौतम की तरफ से जारी आदेश ने इन प्रोफेसरों की उम्मीद पर पानी फेर दिया। हालांकि निदेश के संबंध में कोई भी आदेश दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का ही मान्य है, लेकिन इस आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार डॉ. निमेष जी देसाई को सेवा विस्तार दिया जा रहा है।
वहीं, निदेशक की दौड़ में शामिल प्रोफेसरों का कहना है कि इससे पहले सभी तरह के आदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ही जारी होते आए हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि संयुक्त निदेशक स्तर का अधिकारी यह आदेश जारी कर रहा है।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।