Move to Jagran APP

मंकीपाक्स से लड़ने के लिए दिल्ली के डाक्टर एवं चिकित्साकर्मियों को मिल रही ट्रेनिंग, आप भी रखें खयाल

डा. सुरेश कुमार के अनुसार मंकीपाक्स के संक्रमण में बुखार सिरदर्द सूजन पीठ दर्द मांसपेशियों में दर्द और सुस्ती महसूस होती है। बुखार के समय अत्यधिक खुजली वाले दाने भी हो सकते हैं जो हाथों व चेहरे से शुरू होकर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाते हैं।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2022 10:32 PM (IST)
Hero Image
लोकनायक में मंकीपाक्स के मरीजों के लिए वार्ड तैयार।
नई दिल्ली [राहुल चौहान]। दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक में मंकीपाक्स के संभावित खतरे से निपटने के लिए छह बेड का वार्ड तैयार हो गया है। साथ ही मंकीपाक्स के किसी संदिग्ध मामले के आने पर उसके मरीज की किस तरह देखभाल करनी है उसका प्रशिक्षण भी डाक्टर और अन्य चिकित्साकर्मियों को दिया जा रहा है।

वार्ड बन कर हुए तैयार

अस्पताल प्रशासन के अनुसार 16 जुलाई को सरकार ने अस्पताल को मंकीपाक्स के लिए नोडल सेंटर घोषित किया था। तभी से इसके लिए वार्ड बनाने और डाक्टरों के प्रशिक्षण की तैयारी शुरू कर दी गई थी। अब वार्ड भी बनकर तैयार हो गया है।

दिल्ली में नहीं मिला है कोई संदिग्ध केस 

अस्पताल के निदेशक डाक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अभी तक दिल्ली में मंकीपाक्स का कोई संदिग्ध मामला नहीं आया है। इसलिए फिलहाल छह बेड का ही वार्ड तैयार किया गया है। जरूरत के अनुसार इनकी संख्या बढ़ा ली जाएगी। सुरेश कुमार ने कहा कि मंकीपाक्स से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। यह कोरोना की तरह तेजी से नहीं फैलता है।

मंकीपाक्स के लक्षण

डा. सुरेश कुमार के अनुसार मंकीपाक्स के संक्रमण में बुखार, सिरदर्द, सूजन, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द और सुस्ती महसूस होती है। बुखार के समय अत्यधिक खुजली वाले दाने भी हो सकते हैं, जो हाथों व चेहरे से शुरू होकर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाते हैं। इसका संक्रमण अधिकतम पर 14 से 21 दिन तक रहता है।

कैसे फैलता है संंक्रमण

मंकीपाक्स वायरस त्वचा, आंख, नाक या मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। यह संक्रमित जानवर के काटने से, उसके खून से और संक्रमित जानवर का मांस खाने से भी मंकीपाक्स हो सकता है।

Delhi NCR Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 738 नए मामले, जानें नोएडा और गुरुग्राम का हाल

दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।