Delhi Dog Attack: भाइयों के शरीर पर थे एक जैसे काटने के निशान, गले की कटी हुई थीं नसें
दिल्ली में कुत्तों के नोचने से हुई दो बच्चों की मौत के मामले में पुलिस कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अधिकारी ने बताया कि रविवार को बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया था। रिपोर्ट मिलने के बाद वसंत कुंज साउथ थाना इस मामले में कार्रवाई करेगा।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 14 Mar 2023 09:23 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। वसंत कुंज साउथ इलाके की रंगपुरी पहाड़ी स्थित सिंधी बस्ती में कुत्तों के नोचने से हुई बच्चों की मौत के मामले में पुलिस अब कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने प्राथमिक रिपोर्ट में बताया है कि दोनों बच्चों के शरीर पर एक जैसे ही काटने के निशान थे। दोनों बच्चों के सिर में चोट थी और अंदरूनी अंग भी भंग पाए गए हैं। ऐसे में पुलिस जांच कर रही है कि किस जानवर के काटने से शरीर पर ऐसे निशान आ सकते हैं। पुलिस इस मामले में विशेषज्ञों की राय भी लेगी।
200 मीटर तक नहीं है कोई CCTV कैमरा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है। पुलिस की जांच में फिलहाल सामने आया है कि दोनों घटनास्थल से करीब 200 मीटर तक की दूरी पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। सोमवार को पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने खून से सनी मिट्टी और कपड़े के टुकड़े आदि सबूत के तौर पर जमा किए।शरीर पर मिले काफी गहरे घाव
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकों ने बताया कि दोनों बच्चों के शरीर पर एक जैसे ही काटने के निशान मिले हैं। दोनों बच्चों की गर्दन पर इस तरह से काटा गया है कि गर्दन की नसें भी कट चुकी थीं। संभवत: नसें कटने से जो खून बहा है, उससे ही बच्चों की मौत हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस अब जानवरों के चिकित्सकों से सलाह लेगी और जानेगी कि बच्चों के शरीर पर मिले काटने के निशान कुत्तों के अलावा अन्य किस-किस जानवरों के हो सकते हैं।
यह था मामला
सिंधी बस्ती इलाके में रहने वाले दो भाई आदित्य और आनंद को कुत्तों ने नोचकर मार डाला था। इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। आनंद पर शुक्रवार को जबकि आदित्य पर रविवार को कुत्तों ने हमला किया था। आदित्य शौच करने पास के जंगल में गया था।निगम ने अभियान चलाकर पकड़े कुत्ते
वसंत कुंज साउथ स्थित सिंधी बस्ती झुग्गियों में दो बच्चों की मौत के बाद सोमवार को दूसरे दिन भी दिल्ली नगर निगम ने कुत्तों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। दूसरे दिन भी नगर निगम ने 25 कुत्तों को पकड़ा, जिनमें से 23 कुत्तों का बंध्याकरण किया जा चुका था। रविवार को पकड़े गए 25 में से 22 कुत्तों का बंध्याकरण किया जा चुका था। निगम अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सभी कुत्तों को देखरेख में रखा गया है।
यदि किसी कुत्ते में रेबीज के लक्षण पाए जाएंगे तो फिर नियमानुसार उस पर निर्णय लिया जाएगा। यदि लक्षण नहीं मिलते हैं तो नियमानुसार उन्हें वापस वहीं छोड़ दिया जाएगा जहां से उन्हें उठाया गया है। निगम अधिकारियों का यह भी कहना है कि एक ही स्थान पर काफी खून मिला है। कुत्ते के हमले पर पीड़ित अक्सर कई स्थानों पर भागते हैं। ऐसे में मामला संदिग्ध भी हो सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।