प्रदूषण रोकने को क्या कर रही AAP सरकार? दिल्ली में 588 टीमें तैनात; गोपाल राय ने पड़ोसी राज्यों की BJP सरकारों पर क्या कहा
Delhi Pollution दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर तक पहुंच गया है। कई इलाकों में प्रदूषण की वजह से हालात खराब हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है। साथ ही खुले में कूड़ा जलाने से रोकने के लिए 588 टीमें तैनात की गई हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली में अभी सबसे बड़ी परेशानी प्रदूषण की है। यह कई दिनों से बहुत खराब की स्थिति में है। वहीं, कई इलाकों में गंभीर श्रेणी या खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, हवा की गुणवत्ता में अभी सुधार नहीं आएगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। साथ ही केंद्र सरकार से कृत्रिम बारिश कराने का भी अनुरोध किया है।
दिल्ली में मंगलवार को लोगों ने जहरीली हवा में सांस ली। कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता (AQI) गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को सुबह नौ बजे 384 एक्यूआई था।
#WATCH | Delhi: On Delhi pollution, Environment Minister Gopal Rai says, " In Centre, UP, Haryana and Rajasthan, there are BJP govts. They don't know how to do something other than politics...all the govts of Northern states will have to work unitely. Delhi govt is working day… pic.twitter.com/UldJQykkss
— ANI (@ANI) November 5, 2024
खुले में कूड़ा जलाने वालों पर नजर
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए बुधवार से राजधानी में लोगों को खुले में कूड़ा जलाने से रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा। सर्दी नजदीक आने के कारण आग जलाने की घटनाएं और बढ़ जाएंगी, जो चिंताजनक है। गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (MCD) सहित अन्य नागरिक एजेंसियों की 588 टीमें दिल्ली में कूड़ा जलाने की घटनाएं रिपोर्ट करेंगी।अगले 10 दिन बहुत जरूरी
मौसम विभाग के अनुसार, दीवाली बाद से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 400 तक पहुंच गया है। प्रदूषण को लेकर अगले 10 दिन महत्वपूर्ण होने वाले हैं। गोपाल राय ने मंगलवार को 33 विभागों के साथ बैठक की। इसमें प्रदूषण रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की। साथ ही और क्या कदम उठाए जा सकते हैं, उन पर भी चर्चा की गई। सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कृत्रिम बारिश (Artificial Rain) कराने की अनुमति देने का भी आग्रह किया।
कृत्रिम बारिश का केंद्र सरकार से अनुरोध
उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे अधिकारियों के साथ बैठक के लिए समय निकालें और दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति दें। मेरा मानना है कि इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी और दिल्ली के लोगों को कुछ राहत मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।