Move to Jagran APP

प्रदूषण रोकने को क्या कर रही AAP सरकार? दिल्ली में 588 टीमें तैनात; गोपाल राय ने पड़ोसी राज्यों की BJP सरकारों पर क्या कहा

Delhi Pollution दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर तक पहुंच गया है। कई इलाकों में प्रदूषण की वजह से हालात खराब हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है। साथ ही खुले में कूड़ा जलाने से रोकने के लिए 588 टीमें तैनात की गई हैं।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Tue, 05 Nov 2024 05:38 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में प्रदूषण के कारण छाई रहती है धुंध।
पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली में अभी सबसे बड़ी परेशानी प्रदूषण की है। यह कई दिनों से बहुत खराब की स्थिति में है। वहीं, कई इलाकों में गंभीर श्रेणी या खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, हवा की गुणवत्ता में अभी सुधार नहीं आएगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। साथ ही केंद्र सरकार से कृत्रिम बारिश कराने का भी अनुरोध किया है।

दिल्ली में मंगलवार को लोगों ने जहरीली हवा में सांस ली। कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता (AQI) गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को सुबह नौ बजे 384 एक्यूआई था।

खुले में कूड़ा जलाने वालों पर नजर

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए बुधवार से राजधानी में लोगों को खुले में कूड़ा जलाने से रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा। सर्दी नजदीक आने के कारण आग जलाने की घटनाएं और बढ़ जाएंगी, जो चिंताजनक है। गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (MCD) सहित अन्य नागरिक एजेंसियों की 588 टीमें दिल्ली में कूड़ा जलाने की घटनाएं रिपोर्ट करेंगी।

अगले 10 दिन बहुत जरूरी

मौसम विभाग के अनुसार, दीवाली बाद से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 400 तक पहुंच गया है। प्रदूषण को लेकर अगले 10 दिन महत्वपूर्ण होने वाले हैं। गोपाल राय ने मंगलवार को 33 विभागों के साथ बैठक की। इसमें प्रदूषण रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की। साथ ही और क्या कदम उठाए जा सकते हैं, उन पर भी चर्चा की गई। सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कृत्रिम बारिश (Artificial Rain) कराने की अनुमति देने का भी आग्रह किया।

कृत्रिम बारिश का केंद्र सरकार से अनुरोध

उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे अधिकारियों के साथ बैठक के लिए समय निकालें और दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति दें। मेरा मानना ​​है कि इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी और दिल्ली के लोगों को कुछ राहत मिलेगी।

63 लाख का जुर्माना

दिल्ली सरकार के विंटर एक्शन प्लान लागू होने के बाद 7,900 से अधिक स्थलों का निरीक्षण किया गया है। मंत्री ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर 428 आरोपियों पर 63 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- Delhi School Closed: दिल्ली में प्रदूषण के चलते छुट्टियों पर अपडेट नहीं, छठ के चलते 7 नवंबर को स्कूलों में रहेगा अवकाश

एंटी स्मॉग गन की तैनाती

दिल्ली में आप सरकार ने प्रमुख स्थानों पर 68 एंटी-स्मॉग गन लगाई हैं। साथ ही इमारतों की छतों पर अतिरिक्त 146 स्थिर एंटी-स्मॉग गन और विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में हॉटस्पॉट पर 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात की हैं।

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

प्रदूषण नियमों के उल्लंघन के लिए कुल 76,598 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है और 3,248 पुराने वाहनों को जब्त किया गया है। पराली जलाने के बारे में गोपाल राय ने कहा कि हमने 3,298 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बायो-डीकंपोजर का इस्तेमाल किया है और इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए आगे निर्देश दिए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।